इमरजेंसी से अब मरीज नहीं हो सकेंगे रेफरफ्लैगआइजीआइएमएस. इमरजेंसी के मरीजों को 12 घंटे के अंदर वार्ड में किया जायेगा शिफ्ट- डॉक्टरों को सुबह-शाम लगाना होगा राउंड संवाददाता, पटना आइजीआइएमएस इमरजेंसी से अब डॉक्टर मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर नहीं कर पायेंगे. फिलहाल बेड की कमी का हवाला देकर हर दिन कई मरीजों को भरती नहीं किया जाता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए संस्थान प्रशासन ने इमरजेंसी का ऊपरी फ्लोर का काम पूरा होने तक इमरजेंसी से 12 घंटे के भीतर मरीज को वार्ड में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है और इसके लिए अब डॉक्टरों को सुबह शाम दोनों टाइम राउंड लेना पड़ेगा. निदेशक के मुताबिक बहुत से मरीज इमरजेंसी में भरती होने के कुछ समय बाद ही सामान्य हो जाते हैं. ऐसे मरीजों को सिर्फ इस कारण से ट्रांसफर नहीं किया जाता है, क्याेंकि उस मरीज को देखनेवाले डॉक्टर दूसरे दिन आते हैं और दूसरा डॉक्टर उसे वार्ड में भेज नहीं सकता है. 120 बेड की बन जायेगी इमरजेंसी इमरजेंसी में ऊपर के फ्लोर का काम पूरा करने के लिए दो माह का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी मॉनीटरिंग खुद संस्थान निदेशक अपने स्तर से कर रहे हैं. इमरजेंसी का काम समय पर पूरा हो, इसको लेकर हर दिन इसकी समीक्षा भी होती है. इमरजेंसी का नया भवन तैयार होने के बाद वहां 120 बेड हो जायेंगे.कोट : इमरजेंसी में बेड नहीं रहने से डॉक्टर मरीज को भरती नहीं करते हैं. इस कारण से अब इमरजेंसी में ऐसी व्यवस्था बनायी गयी है कि उसके मुताबिक अब दोनों टाइम डॉक्टर राउंड लेंगे और मरीजों को वार्ड में ट्रांसफर भी करेंगे. नयी व्यवस्था से इमरजेंसी से हमेशा बेड खाली रहेगा और मरीजों को भरती करने में परेशानी नहीं होगी. – डॉ एनआर विश्वास, आइजीआइएमएस निदेशक \\\\B
BREAKING NEWS
इमरजेंसी से अब मरीज नहीं हो सकेंगे रेफर
इमरजेंसी से अब मरीज नहीं हो सकेंगे रेफरफ्लैगआइजीआइएमएस. इमरजेंसी के मरीजों को 12 घंटे के अंदर वार्ड में किया जायेगा शिफ्ट- डॉक्टरों को सुबह-शाम लगाना होगा राउंड संवाददाता, पटना आइजीआइएमएस इमरजेंसी से अब डॉक्टर मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर नहीं कर पायेंगे. फिलहाल बेड की कमी का हवाला देकर हर दिन कई मरीजों को भरती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement