21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच मनी दुर्गापूजा, चप्पे-चप्पे पर थे जवान

कड़ी सुरक्षा के बीच मनी दुर्गापूजा, चप्पे-चप्पे पर थे जवान- देर रात तक एसएसपी खुद लेते रहे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा- लगातार चलाया जा रहा था वाहन चेकिंग अभियान संवाददाता, पटना दुर्गापूजा पटना जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्स्था के बीच मनी. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती थी. सुरक्षा व्यवस्था इसलिए भी और तगड़ी […]

कड़ी सुरक्षा के बीच मनी दुर्गापूजा, चप्पे-चप्पे पर थे जवान- देर रात तक एसएसपी खुद लेते रहे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा- लगातार चलाया जा रहा था वाहन चेकिंग अभियान संवाददाता, पटना दुर्गापूजा पटना जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्स्था के बीच मनी. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती थी. सुरक्षा व्यवस्था इसलिए भी और तगड़ी हो गयी थी कि चुनाव को लेकर शहर व ग्रामीण इलाकों में पहले से ही अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात थे. इस दौरान चौक-चौराहों पर नवमी और दशमी को लगातार चेकिंग अभियान चलता रहा और बाइकर्स पर भी शिकंजा कसा गया. सभी थानों की स्थिति यह हो गयी थी कि पकड़े गये वाहनों को वहां रखने के लिए जगह कम पड़ गयी थी. हालांकि कागजात की जांच के बाद वाहनों को छोड़ा भी जा रहा था. कई वाहनों से जुर्माने भी वसूले गये. खास बात यह रही कि चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहनों पर विशेष ध्यान रखा गया. लगातार चेकिंग व गश्ती का यह नतीजा रहा कि कहीं भी अपराधी अपने मंसूबे में सफल नहीं पाये. देर रात एसएसपी निकले जायजा लेने एसएसपी विकास वैभव खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नवमी व दशमी को सड़क पर रहे. इस दौरान उन्होंने अपने मातहतों को सर्तक रहने और किसी प्रकार की चूक न होने का निर्देश भी दिया. वे घूम-घूम कर सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग करते रहे, जिसके कारण पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति और भी सचेत थे.लफंगों की करायी गयी उठक-बैठक शहर में लफंगों पर पुलिस की गाज गिरी और कइयों को बीच सड़क पर ही छेड़खानी या हंगामा करने के आरोप में उठक-बैठक कराया गया. इसके बाद उनकी बाइक तक जब्त कर ली गयी. काफी माफी मांगने के बाद उन लोगों को छोड़ा गया. वे लफंगे युवतियों पर कमेंट कर रहे थे और इसी दौरान सादे वेश में रहे पुलिस ने पकड़ लिया. यह स्थिति कमोवेश हर थाना क्षेत्र की थी, लेकिन पुलिस भी सर्तक थी. यहां तक कि सादे वेश में रही महिला पुलिस से भी ये लोग छेड़खानी करने से नहीं चूके और फिर पकड़े जाने पर धुनाई भी हुई. इसी क्रम में गांधी मैदान थाना पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में पांच युवकों को पकड़ा था. विसर्जन के दौरान युवकों ने की लफंगई दशमी की रात विर्सजन के दौरान एक पूजा समिति में शामिल युवकों द्वारा नाला रोड में हंगामा किया गया और राह चलती युवतियों से छेड़खानी की गयी. नशे में धुत इन युवकों ने युवतियों की ओढ़नी भी खिंची. हालांकि मामले को लेकर स्थानीय लाेग एकजुट होने लगे और पुलिस भी पहुंच गयी, लेकिन तब तक लफंगे निकल गये. रावण वध के पहले किया गया निरीक्षण गुरुवार को रावण वध कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व डीआइजी शालिन, डीएम प्रतिमा वर्मा व एसएसपी विकास वैभव ने गांधी मैदान के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस बार सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी और अभूतपूर्व थी. गांधी मैदान के तमाम गेटों पर पुलिस इस बात पर सतर्क थी कि वहां भीड़ न लगे. इसके लिए गांधी मैदान के अंदर गेट के समीप बनाये गये वाच टावर से आवश्यक निर्देश भी दिये जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें