पॉकेटमनी जायेगी स्कूल बैंक में, सेविंग करना सीखेंगे स्टूडेंट्स – नये सेशन से हर स्कूल में खुलेगा स्कूल बैंक संवाददाता, पटना बच्चेे पॉकेट मनी का सही इस्तेमाल करें, पॉकेट मनी से सेविंग करने की सीख दी जायें. अब इसकी शुरुआत अब स्कूल से ही होगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने नये सेशन से हर स्कूलों को स्कूल बैंक खोलने का निर्देश दिया है. इस स्कूल बैंक के माध्यम से स्टूडेंट को सेविंग करना सीखाया जायेगा. बैंक से सीधे जुड़ेंगे स्टूडेंटस्कूल बैंक से स्टूडेंट सीधे जुड़ेंगे. हर क्लास के स्टूडेंट का एकाउंट उनके क्लास वाइज ही खुलेगा. जैसे जैसे क्लास बढ़ेगा, एकाउंट भी ट्रांसफर होता जायेगा. क्लास वन से 12वीं तक के स्टूडेंट का एकाउंट खोला जायेगा.बैंक अधिकारी आकर देंगे ट्रेनिंग हर स्कूलों को बैंक संबंधित जानकारी देने के लिए लोकल बैंकों से कांट्रैक्ट करके स्कूल में ट्रेनिंग प्रोग्राम करवायेंगे. ट्रेंनिंग प्राेग्राम के माध्यम से स्टूडेंट को बैंक कार्य प्रणाली के बारे में बेसिक जानकारी दी जायेगी. इसके बाद ही स्कूल मेें स्कूल बैंक खोला जायेगा. यह स्कूल बैंक पूरी तरह से आम बैंकों की तरह ही काम करेगा. लेकिन यह हर स्कूल का अपना बैंक होगा. इसमें केवल स्टूडेंट का ही एकाउंट खुलेगा.ऐसे करेगा स्कूल बैंक काम – स्कूल के सारे स्टूडेंट इसके मेंबर होंगे – हर स्टूडेंट का इसमें एकाउंट होगा – 10 रुपये में एकाउंट खुलेगा – हर महीने बैंक में स्टूडेंट अपने पाॅकेट मनी के कम से कम 60 फीसदी जमा करेंगे – पाॅकेट मनी जमा करने के बाद उन्हें रसीद भी दिया जायेगा – स्टूडेंट चाहे तो ग्रुप एकाउंट भी खुलवा सकते है- स्कूल बैंक से स्टूडेंट अपने जरूरत के अनुसार पैसे निकलवा सकते है- पैसे निकलवाने के लिए अभिभावक का अनुमति लेना होगा – एक बार पैसा जमा करने के तीन महीने के बाद ही पैसे निकाल सकते है कोटसीबीएसइ का यह शुरुआत काफी बढ़िया है. इसे हर स्कूल को फॉलो करना चाहिए. क्याेकि पाॅकेट मनी पर अभिभावकों के अच्छे खर्च होते है. अगर इन पैसे का कुछ भी हिस्सा सेविंग हो जाता है तो अभिभावकों को राहत मिलने के साथ स्टूडेंट को भी सेविंग करना आयेगा. सीबी सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र सहोदया \\\\B
BREAKING NEWS
पॉकेटमनी जायेगी स्कूल बैंक में, सेविंग करना सीखेंगे स्टूडेंट्स
पॉकेटमनी जायेगी स्कूल बैंक में, सेविंग करना सीखेंगे स्टूडेंट्स – नये सेशन से हर स्कूल में खुलेगा स्कूल बैंक संवाददाता, पटना बच्चेे पॉकेट मनी का सही इस्तेमाल करें, पॉकेट मनी से सेविंग करने की सीख दी जायें. अब इसकी शुरुआत अब स्कूल से ही होगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने नये सेशन से हर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement