Advertisement
भाजपा का होगा पॉलिटिकल वध
दशहरा में पॉलिटिकल वध हो जायेगा. दशहरा का समय है. इसमें दुर्गा मां की पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही रावण का भी वध होता है. चुनाव है इसमें पॉलिटिकल वध होगा. हिंसा वाला वध नहीं होगा. सांप्रदायिकता का वध होगा. चुनाव में बीजेपी व नरेंद्र मोदी की हवा निकल गयी है. अमित शाह का […]
दशहरा में पॉलिटिकल वध हो जायेगा. दशहरा का समय है. इसमें दुर्गा मां की पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही रावण का भी वध होता है. चुनाव है इसमें पॉलिटिकल वध होगा. हिंसा वाला वध नहीं होगा.
सांप्रदायिकता का वध होगा. चुनाव में बीजेपी व नरेंद्र मोदी की हवा निकल गयी है. अमित शाह का पेट फूल कर और बड़ा होता जा रहा है. इंजीनियर रशीद के मुंह पर कालिख पोते जाने पर लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी का एजेंडा अब सामने आने लगा है.
अभी तक यह हिडेन था. बीजेपी यह स्पष्ट करे कि गुरु गोलवलकर की पुस्तक को कब जलायेंगे. उसमें जो बात लिखी गयी है, उसे मोहन भागवत दोहरा रहे हैं. चील-कौवों की तरह उड़ रहे भाजपा के 36 हेलीकॉप्टर पर लालू-नीतीश के दो हेलीकॉप्टर इतने भारी है कि अब भीड़ के लिए सिनेमा के लोगों को बुलाना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement