27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाम दलों ने दशहरा-पूजा में चुनाव-सभाओं से किया किनारा

वाम दलों ने दशहरा-पूजा में चुनाव-सभाओं से किया किनारा दो दिनों तक गांव-पंचायतों में सघन जन संपर्क अभियान चलायेंगे वाम ब्लॉक के कार्यकर्ता वाम ब्लॉक ने कार्यकर्ता को चुनाव को महापर्व के रुप में मनाने की दी सलाह संवाददाता, पटना दुर्गा पूजा पर वाम दलों ने भी अपने चुनाव प्रचार अभियान को विराम दे दिया […]

वाम दलों ने दशहरा-पूजा में चुनाव-सभाओं से किया किनारा दो दिनों तक गांव-पंचायतों में सघन जन संपर्क अभियान चलायेंगे वाम ब्लॉक के कार्यकर्ता वाम ब्लॉक ने कार्यकर्ता को चुनाव को महापर्व के रुप में मनाने की दी सलाह संवाददाता, पटना दुर्गा पूजा पर वाम दलों ने भी अपने चुनाव प्रचार अभियान को विराम दे दिया है. महा नवमी को मात्र भाकपा-माले के राष्ट्रीय सचिव दीपंकर भट्टाचार्य की हाजीपुर में चुनाव-सभा होगी. शेष अन्य वाम दल विजयादशमी तक गांव-पंचायतों में सघन जन संपर्क अभियान चलायेंगे. भाकपा, माकपा, एसयूसीआई, फारबर्ड ब्लॉक और आरएसपी ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को गांव-पंचायतों में ही कैंप करने का टास्क दिया है. वाम दलों ने कार्यकर्ताओं को इस चुनाव को महापर्व के रुप में मनाने की सलाह दी है. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंह, माकपा के सचिव अवधेश कुमार, भाकपा-माले के सचिव कुणाल, एसयूसीआई के सचिव शिव शंकर, फारबर्ड ब्लॉक के सचिव अशोक कुमार और आरएसपी के सचिव महेश प्रसाद भी दो दिनों तक किसी प्रत्याशी के पक्ष में कोई चुनाव सभा नहीं करेंगे. हां छहों पार्टियों के राज्य सचिवों ने खुद को गांव-पंचायतों में ही शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. सीपीआई के राज्य सचिव कल से मधुबनी, हरलाखी, बेनीपट्टी और जाले में ग्रामीणों के बीच जन संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है. माकपा के सचिव अवधेश कुमार कल से राजापाकड़ और दरभंगा में विजयकांत ठाकुर गांव-पंचायतों में जन संपर्क आभियान चलायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें