30 अक्तूबर तक नौ चौराहों पर काम करने लगेगा ट्रैफिक लाइट -आयुक्त, पटना प्रमंडल द्वारा ट्रैफिक लाईट सिस्टम की समीक्षा बैठक संवाददाता, पटनाराजधानी में 14 जगहों पर ट्रैफिक लाइट शुरू होने के बाद नौ और चौक-चौराहों पर पर 30 अक्तूबर तक ट्रैफिक लाइट शुरू हो जायेगा. जिन चौक पर ट्रैफिक लाइट लगना है उसमें रामगुलाम चौक, बाकरगंज मोड़, सिटी चौक, एसपी वर्मा रोड़, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली, भोल्टास मोड़, इनकम टैक्स गोलम्बर और पानी टंकी मोड़ शामिल है. आयुक्त आनंद किशोर ने ट्रैफिक लाइटों के नियंत्रण के लिए निर्माणाधीन नियंत्रण कक्ष को 10 नवम्बर तक पूर्णरूपेण कार्यशील कर लेने का निर्देश दिया. शहर में बुडको के माध्यम से विभिन्न पथों पर लगाये जा रहे स्ट्रीट लाईट की भी समीक्षा की गयी, इस क्रम में बुडको के परियोजना निदेशक ने बताया कि डबल आर्म स्ट्रीट लाईट के लिए पोल लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि निम्नांकित स्थलों पर लगाये जा रहे डबल आर्म स्ट्रीट लाईट पोल लगाने का काम पूर्ण कर लिया जाय. परियोजना निदेशक ने बताया कि सिंगल आर्म स्ट्रीट लाईट पोल भी लगा दिये गये हैं. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर द्वारा आज पटना में दशहरा के अवसर पर वाहनों के पार्किंग, ट्रैफिक की समस्या को दूर करने तथा स्मार्ट ट्रैफिक लाईट के सभी पोस्टों के को शुरू करने के लिए बैठक की गयी. इन स्थानों पर पार्किंग की सुविधा दी जायेगी- – बोरिंग रोड में सहदेव महतो मार्ग के दोनों फ्लैक पर- पाटलीपुत्र मैदान में- बेली रोड में निर्माणाधीन पुलिस भवन से लेकर बेलट्रॉन भवन मोड. तक फ्लैक के दोनों तरफ- अशोक राजपथ में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट मोड़ से महेन्द्रू घाट तक फ्लैक के दोनों तरफ – राजेन्द्र नगर में दिनकर गोलम्बर से प्रेम शंकर गोलम्बर तक – फ्रेजर रोड में जीवन बीमा निगम कार्यालय से बाटा तक- मौर्या लोक के पश्चिम वाली सड़क – तारामंडल के सामने- सिन्हा लाइब्रेरी रोड- छज्जूबाग रोड में हिन्दी भवन के आसपास- फ्रेजर रोड में यूथ हॉस्टल से डॉक्टर स्वामीनंदन के मकान तक- फ्रेजर रोड में बुद्धा स्मृति पार्क से उत्तर- फ्रेजर रोड में बाँकीपुर पुरानी जेल के पूरब- फ्रेजर रोड में आकाशवाणी सुधा डेयरी से जेपी गोलम्बर तक
BREAKING NEWS
30 अक्तूबर तक नौ चौराहों पर काम करने लगेगा ट्रैफिक लाइट
30 अक्तूबर तक नौ चौराहों पर काम करने लगेगा ट्रैफिक लाइट -आयुक्त, पटना प्रमंडल द्वारा ट्रैफिक लाईट सिस्टम की समीक्षा बैठक संवाददाता, पटनाराजधानी में 14 जगहों पर ट्रैफिक लाइट शुरू होने के बाद नौ और चौक-चौराहों पर पर 30 अक्तूबर तक ट्रैफिक लाइट शुरू हो जायेगा. जिन चौक पर ट्रैफिक लाइट लगना है उसमें रामगुलाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement