नही उतर सका पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का हेलिकॉप्टरमसौढ़ी प्रतिनिधिधनरूआ प्रखंड के सोनमई पंचायत स्थित पनपुरा गांव मे आयोजित जीतन राम मांझी और भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव की चुनावी सभा हैली पैड पर लाल झंडे का लगने वाला प्रतीक चिन्ह नही लगने के कारण अंतत: रद्द कर दिया गया. मांझी की सभा रद्द होने से सभा स्थल पर घंटो देर से इंतजार कर रहे लोगो को मायूस होना पड़ा. पनपुरा गांव मे मांझी की सभा दोपहर एक बजे निर्धारित थी. मांझी का हेलिकाप्टर निर्धारित समय से कुछ देर बाद आकाश मे दिखाई दिया और करीब आधा घंटा तक हेलिकाप्टर आकाश मे ही चक्कर लगाता रहा. पायलट को हैलीपैड पर लगने वाला प्रतीक चिन्ह दिखाई नही दिया. इस कारण उनका हैलीकाप्टर लैंड नही कर पाया. हालाकि बाद मे जब मांझी का हैलिकाप्टर महुआ(वैशाली) की चुनावी सभा मे पहुंचा तो खबर मिली की मांझी इसके बाद पनपुरा पुन: आयेंगे लेकिन कुछ देर बाद अाधिकारिक तौर पर सभा रद्द करने की घोषणा कर दी गयी. उपस्थित जनसमूह को पूर्व विधायक धर्मेन्द्र प्रसाद, प्रत्याशी नूतन पासवान समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
नही उतर सका पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का हेलिकॉप्टर
नही उतर सका पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का हेलिकॉप्टरमसौढ़ी प्रतिनिधिधनरूआ प्रखंड के सोनमई पंचायत स्थित पनपुरा गांव मे आयोजित जीतन राम मांझी और भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव की चुनावी सभा हैली पैड पर लाल झंडे का लगने वाला प्रतीक चिन्ह नही लगने के कारण अंतत: रद्द कर दिया गया. मांझी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement