नीतीश ने समाज को बांटा : चिराग प्रतिनिधि, पटना सिटी सांसद चिराग पासवान ने कहा कि महागंठबंधन के लोगों ने बिहार में 68 साल तक शासन किया, इसके बाद भी विकास नहीं हुआ. बल्कि समाज को बांटने का काम जात-पांत में किया गया. नीतीश कुमार ने समाज को दलित को महादलित व पिछड़ा को अति पिछड़ा में बांटने का काम किया है. वो जितना समय समाज को बांटने में लगाये, उसका दस फीसदी हिस्सा भी विकास के कार्य में करते, तो शायद विकास के मामले में बिहार की तसवीर बदली होती. मंगलवार को चिराग कुम्हरार विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा के पक्ष में अगमकुआं स्थित भूतनाथ रोड में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. सांसद ने सूबे में शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली की स्थिति बदतर बताया. सांसद ने कहा कि महागंठबंधन में तालमेल का अभाव है. जिस वजह से राहुल की सभा में लालू-नीतीश नहीं गये. एक जगह भी संयुक्त सभा नहीं हुई. प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है. भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी है. बंद योजना को चालू करना उनकी प्राथमिकता है. सभा को हरियाणा के विधायक घनश्याम दास, टीएन सिंह, सुधीर शर्मा, अजय मिश्र, हीरा सिंह, गौरी पासवान, लोजपा के मो कमाल परवेज व उषा सिंह ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
नीतीश ने समाज को बांटा : चिराग
नीतीश ने समाज को बांटा : चिराग प्रतिनिधि, पटना सिटी सांसद चिराग पासवान ने कहा कि महागंठबंधन के लोगों ने बिहार में 68 साल तक शासन किया, इसके बाद भी विकास नहीं हुआ. बल्कि समाज को बांटने का काम जात-पांत में किया गया. नीतीश कुमार ने समाज को दलित को महादलित व पिछड़ा को अति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement