पूजा: न डरें, बेफिक्र हो घूमें, पुलिस है न- पूजा पंडालों पर पुलिस की विशेष नजर, चौक-चौराहों पर पटना पुलिस व अर्ध सैनिक बल की ड्यूटी- बीएमपी जवान, महिला पुलिस, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ के जवान – सीसीटीवी कैमरे से लगातार हो रही है निगरानी- मेले में छेड़खानी व अन्य अापराधिक गतिविधियां रोकने के लिए सादे वेश में भी पुलिस – मुख्य चौराहों के पास मौजूद रहेगी पेट्रोलिंग पार्टी संवाददाता, पटना शहर में दहशरा मेला की धूम दिखने लगी है. पूजा पंडाल का भव्य दर्शन करने के लिए लोग घर से निकलने लगे हैं. सुबह से लेकर देर रात तक लाेग खाने-पीने व मेले का आनंद ले रहे हैं. गुरुवार तक यह भीड़-भाड़ बनी रहेगी. ऐसे में लोगों की सुरक्षा बड़ा मसला है. खास करके महिलाओं व बच्चों के लिए. ऐसे में पुलिस महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है. शहर के सभी थानों को अर्धसैनिक बल के जवान सौंपे गये हैं. थाना स्तर से उनकी ड्यूटी लगायी गयाी है. इसमें बीएमपी जवान, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, महिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. दरअसल कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, गांधी मैदान, पाटलिपुत्रा, एसके पुरी, शास्त्रीनगर, एयरपोर्ट, कंकड़बाग, जक्कनपुर, पीरबहाेर समेत अन्य थाना इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किये गये हैं. खास करके पूजा पंडाल को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी लगायी गयी गयी है. इसमें बोरिंग रोड चौराहा, बोरिंग कैनाल रोड, राजा बाजार, लोदीपुर, डाकबंगला चौक, जंकशन गोलंबर, करबिगिहया चौराहा, पाटलिपुत्रा गोलंबर, पंचमुखी हनुमान मंदिर बेली रोड, कंकड़बाग टेंपा स्टैंड, मीठापुर बस स्टैंड, पीरबहाेर इलाके में पटना पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात किये गये हैं. मुख्य चौराहों पर पेट्रोलिंग पार्टी तैनातशहर के मुख्य चौराहों पर पेट्रोलिंग पार्टी को लगाया गया है. यह पार्टी कंट्रोल रूम से जुड़ी हुई है. किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर पेट्राेलिंग पार्टी तत्काल पहुंचेगी. इसके अलावा क्विक मोबाइल दस्ते को भी तैनात किया गया है. कंट्रोल रूम की माॅनीटरिंग सिटी एसपी को लगाया है. यहां पर कोई जानकारी मिलने पर तत्काल टेकअप किया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे से भी रखी जा रही नजर दशहरा मेले को देखते हुए पुलिस ने करीब दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ा दी है. मुख्य चौराहों के अलावा अन्य भीड़-भाड़ वाले तथा संवेदनशील, अतिसंवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. इसके अलावा रिर्जब पुलिस बल भी किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए तैयार है. यहां फोन कर लें मदद – पुलिस®100 डायल – पुलिस कंट्रोल रूम®9431820411 – एसएसपी®9431822967 – सिटी एसपी®9431822969 – अग्निशमन®9473199838 – एंबुलेंस®108 डायल – महिला थाना®94571006592- ट्रैफिक®9431822970
BREAKING NEWS
पूजा: न डरें, बेफक्रि हो घूमें, पुलिस है न
पूजा: न डरें, बेफिक्र हो घूमें, पुलिस है न- पूजा पंडालों पर पुलिस की विशेष नजर, चौक-चौराहों पर पटना पुलिस व अर्ध सैनिक बल की ड्यूटी- बीएमपी जवान, महिला पुलिस, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ के जवान – सीसीटीवी कैमरे से लगातार हो रही है निगरानी- मेले में छेड़खानी व अन्य अापराधिक गतिविधियां रोकने के लिए सादे वेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement