बिहटा 1 मसौढ़ी, बिक्रम की खबरे स्कूली बच्चों ने देवी के नौ स्वरूपों को दर्शायाबिहटा. नवरात्रि के मौके पर बिहटा किड्जी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने देवी- के रूपों की मनोरम छवि प्रस्तुत की. बच्चों ने नौ दुर्गा के स्वरूपों को धारण कर लोगों का मन मोह लिया. माता के रूपों में शोम्या,सृष्टी, सोनाक्षी, मिहित, आदित्य, आरव, मुराल, शशांक,अर्णव आदि ने भाग लिया. संस्थापक अमित रंजन ने बच्चों को दशहरा पर्व की महत्ता बतायी. इस मौके पर शिक्षिका बबीता मिश्रा, सुनीता कुमारी,सरिता कुमारी,रुचि कुमारी आदि मौजूद थे. मां दुर्गा की भक्ति में डूबे लोग बिहटा. शारदीय नवरात्र के आठवें दिन हर तरफ भक्ति और उल्लास का वातावरण फिजाओं में रस घोल रहा है. वहीं बिहटा में मीडिया क्लब स्टेशन रोड ,भारतीय क्लब ,पोस्ट ऑफिस रोड ,जय मां अंबे पूजा समिति, गुलटेरा बाजार, नवयुवक संघ ,नकटा कुआं, श्री रामपुर टोला आदि जगहों पर माता की भव्य प्रतिमा और देवी जागरण का आयोजन किया गया है. बिक्रम में चारों ओर दुर्गा पूजा की धूम बिक्रम. क्षेत्र में दशहरा का त्योहार धूम-धाम के साथ मनायी जा रही हैं. स्थानीय बाजार के काली मंदिर के पास, मेन रोड में बस स्टैंड के समीप व करसा रोड में रेवा नहर के पास व असपुरा सूर्यमठ के समीप मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के वातावरण में मां दुर्गा की पूजा- अर्चना की जा रही है. पंडारक. देवी जागरण के साथ प्रखंड के 18 गांवों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड के लेमुआवाद पश्चिमी व पूर्वी पंडारक, रैली बड्डोपुर, गोवाशा-शेखपुरा, परसावां, दरवे, बिहारी बिगहा आदि गांवों में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़मनेर. मंगलवार अष्ठमी के मौके पर मनेर क्षेत्र में मां दुर्गे की आराधना को लेकर अष्ठमी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जगह- जगह पर भक्तों की सुविधा के लिए व्यवस्था की गयी है. महाअष्टमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़फतुहा. शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर महाअष्टमी पर मां दुर्गा और काली की प्रतिमा देखने के लिए भक्तों की अपार भीड़ देखी गयी. मसौढ़ी. सोमवार की देर शाम शहर में मां की प्रतिमा का पट्ट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जो देर रात तक मसौढ़ी बाजार में देखी गयी. मंगलवार की सुबह मां की पूजा को लेकर विभिन्न पंडालों में महिलाओं की भीड़ जमा हो गयी.
BREAKING NEWS
बिहटा 1 मसौढ़ी, बक्रिम की खबरे
बिहटा 1 मसौढ़ी, बिक्रम की खबरे स्कूली बच्चों ने देवी के नौ स्वरूपों को दर्शायाबिहटा. नवरात्रि के मौके पर बिहटा किड्जी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने देवी- के रूपों की मनोरम छवि प्रस्तुत की. बच्चों ने नौ दुर्गा के स्वरूपों को धारण कर लोगों का मन मोह लिया. माता के रूपों में शोम्या,सृष्टी, सोनाक्षी, मिहित, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement