खगौल में कार से 10 लाख रुपये कैश बरामद- डीआरएम चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किये- कैश के साथ दो लोग पकड़े गये, आरा में चलाते हैं सिनेमा हाॅलपटना/खगौल चुनाव को देखते हुए खगौल पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग किया. डीआरएम चौक पर पुलिस टीम चेकिंग में लगायी गयी थी. इस दौरान एक आइ-10 कार को रोका गया. उसकी तलाशी ली गयी. इस दौरान चालक की सीट के नीचे लिफाफे में नोट के बंडल मिले. गिनती में यह कैश 10 लाख थे. पुलिस ने इसके साथ दो लोगों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है. मुन्ना सिंह ने बताया कि हमलोगों का आरा बाबु बाजार में मोहन सिनेमा हॉल है. उन्होंने बताया कि सिनेमा हॉल व पेट्रोल पम्प का कारोबार है. हम पटना में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर को पैसा देने गया था, पर वो नहीं मिले तो पैसा को लेकर घर लौट रहा था .यह मेरा रोज का कारोबार है. एएसआई श्री सह ने बताया कि चेकिंग अभियान दिन रात चल रहा है और आगे भी चलेगा .दरअसल, विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भ्रष्टाचार मुक्त कराने के लिए खगौल पुलिस ने वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया. डीआरएम चौराहा पर एएसआई रमाकांत राम के देखरेख में वाहन चेकिंग में बीएसएफ के जवानों ने 10 लाख राशि पकड़ी है. एएसआई श्रीराम ने बताया है कि पटना से आरा की ओर जा रहे आई10 ग्रांड गाड़ी संख्या बीआर 03एन 5011 को डीआरएम चौराहा के पास चेकिंग की गयी. कार के चालक सीट के नीचे लिफाफा में रखा एक हजार नोट का एक एक लाख का दस बंडल नोट पकड़ा गया. कार में बैठे करमन टोला निवासी जनमजय सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह व शैलेन्द्र कुमार से पूछताछ के लिए रोका गया है.
BREAKING NEWS
खगौल में कार से 10 लाख रुपये कैश बरामद
खगौल में कार से 10 लाख रुपये कैश बरामद- डीआरएम चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किये- कैश के साथ दो लोग पकड़े गये, आरा में चलाते हैं सिनेमा हाॅलपटना/खगौल चुनाव को देखते हुए खगौल पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग किया. डीआरएम चौक पर पुलिस टीम चेकिंग में लगायी गयी थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement