इस बार जलेगा 70 फुट का लंकेश्वरपिछली बार से करीब पांच फुट ज्यादा होगी ऊंचाईबीस दिनों से बन रहा रावण का पुतलालाइफ रिपोर्टर पटनाइस बार गांधी मैदान में रावण दहन में विशाल पुतला देखने को मिलेगा. इस दशहरे का रावण पिछले वर्ष की तुलना में करीब पांच फुट ज्यादा बड़ा होगा. पुतला बनने का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है और विजयदशमी को इसके दहन के लिए उचित जगह पर पहुंचाया जा रहा है.लकड़ी, कागज से बना लंकेश्वरपिछले बीस दिनों से बन रहे इस विशाल पुतले को बनाने के लिए कागज, सूखे बांस, सुतली का उपयोग किया जा रहा है. इसे बनाने वाले करीगरों की टीम मुजफ्फरपुर से आयी है, जो लगातार इसे रंग रूप देने का कार्य कर रही है. इसमें बनने वाले रावण के पुतले के साथ ही मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले को भी तैयार किया जा रहा है. रावण के साथ मेघनाद का पुतला जहां हल्के गुलाबी रंग से तैयार किया गया है वहीं कुंभकर्ण के पुतले को काले रंग में तैयार किया गया है. कागज को रंगों से रंगा गया है तथा सन से तीनों की पुतलों के बाल और मूंछों को तैयार किया गया है.दो तरफा होगा चेहराइन तीनों की पुतलों के चेहरे को दाे तरफा बनाया गया है. केवल चेहरे की बात करें तो इसकी ऊंचाई आठ फुट की है वहीं मुकुट को मिला कर यह 15 फुट का हो जाता है. इसमें कागज के अलावा उजले, काले और पीले कपड़ों का भी प्रयोग किया गया है. इन तीनों की पुतले को अंदर से खोखला बनाया गया है, जिसमें जलाने के लिए पटाखे रखे जायेंगे.सालों से बना रहे हैं पुतलेइन पुतलों को बनाने के लिए टीम को मुजफ्फरपुर से बुलाया गया है. इसमें बजरंगी साहनी, धनइ साहनी और जगरनाथ साहनी शामिल हैं. ये तीनों पिछले सत्रह सालों से रावण के पुतले को बनाते आ रहे हैं. ये तीनों बिहार में पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर के साथ कई दूसरे जगहों पर पुतले बना चुके हैं.
BREAKING NEWS
इस बार जलेगा 70 फुट का लंकेश्वर
इस बार जलेगा 70 फुट का लंकेश्वरपिछली बार से करीब पांच फुट ज्यादा होगी ऊंचाईबीस दिनों से बन रहा रावण का पुतलालाइफ रिपोर्टर पटनाइस बार गांधी मैदान में रावण दहन में विशाल पुतला देखने को मिलेगा. इस दशहरे का रावण पिछले वर्ष की तुलना में करीब पांच फुट ज्यादा बड़ा होगा. पुतला बनने का काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement