28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुटा निर्वाचन विभाग

पटना : दो चरण के सफल चुनाव के बाद निर्वाचन विभाग तीसरे चरण की तैयारी में जुट गया है. पिछले दाेनों चरणों के अनुभव और रणनीतिक के अनुसार ही तीसरे चरण के मतदान कराया जायेगा. चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का पालन करने और चुनाव तैयारी में कोई कमी न रह जाये, इसके लिए दुर्गा […]

पटना : दो चरण के सफल चुनाव के बाद निर्वाचन विभाग तीसरे चरण की तैयारी में जुट गया है. पिछले दाेनों चरणों के अनुभव और रणनीतिक के अनुसार ही तीसरे चरण के मतदान कराया जायेगा. चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का पालन करने और चुनाव तैयारी में कोई कमी न रह जाये, इसके लिए दुर्गा पूजा की छुट्टी में भी निर्वाचन विभाग का कार्यालय खुला रहेगा. रविवार को दो दिवसीय बिहार दौरा पर आये मुख्य चुनाव आयुक्त डा नसीम जैदी ने तीसरे चरण की तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने तीसरे चरण की तैयारी को पुख्ता करने का निर्देश दिया.
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव पूर्व की सभी तैयारी की बारिकी से डा जैदी और आयोग की टीम द्वारा किया गया. आयोग की टीम ने मतदाता पर्ची पहुंचाने से लेकर मतदान के पूर्व तक अवैध शराब के विरुद्ध चले छापेमारी अभियान और आयकर विभाग की कार्रवाई की जानकारी ली. विभागीय अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के आइजी और बिहार पुलिस के नोडल पदाधिकारी से मतदान केंद्रों तक केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जानकारी ली.
कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर
इस चरण में जहां महागंठबंधन और एनडीए अपनी बढ़त बनाने के लिए एक- एक मत प्राप्त करने के लिए जोर लगा दिया है. वहीं कई दिग्गज अपनी जीत के लिए दिन रात एक किये हुए हैं. ऐसे दिग्गजों में के दो विधानसभा सीट पर लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव महुआ सेऔर राघोपुर से तेजस्वी यादव, आरा से विधानसभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, बड़हरा से पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, तरारी से अखिलेश प्रसाद सिंह और भाकपा माले के सुदामा प्रसाद, डुमरांव से पूर्व मुंत्री ददन सिंह यादव पटना साहिब से विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव,
फुलवारी से मंत्री श्याम रजक, हरनौत से पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह और नालंदा से मंत्री श्रवण कुमार, राजगीर से सत्यदेव नारायण आर्य, मांझी से पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व मंत्री विजयशंकर दुबे, मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह और जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार शामिल हैं. इस चरण में लालू प्रसाद के दोनों पुत्र तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ-साथ सामाजवादी नेता शिवानंद तिवारी के
पुत्र राहुल तिवारी, ब्रह्मपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री डा सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता गंगा
प्रसाद के पुत्र संजीव चौरसिया दीघा से, स्वर्गीय राम लखन सिंह यादव के पौत्र जयबर्धन यादव पालीगंज से चुनाव मैदान में है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें