27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बनेगी महागंठबंधन की सरकार : आरसीपी सिंह

बिहार में बनेगी महागंठबंधन की सरकार : आरसीपी सिंहमोकामा. बिहार विधान सभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद मिले रुझानों से स्पष्ट है कि बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनेगी. भारतीय जनता पार्टी लोगों को बरगलाने कर बिहार की सत्ता कब्जा करना चाह रही है, लेकिन नरेन्द्र मोदी और अमित शाह […]

बिहार में बनेगी महागंठबंधन की सरकार : आरसीपी सिंहमोकामा. बिहार विधान सभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद मिले रुझानों से स्पष्ट है कि बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनेगी. भारतीय जनता पार्टी लोगों को बरगलाने कर बिहार की सत्ता कब्जा करना चाह रही है, लेकिन नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के मंसूबों पर बिहार की जनता ने पानी फेर दिया है. उक्त बातें जनता दल यू के राज्य सभा सदस्य और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने घोसवरी टाल में कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार का विकास किया है और बिहार की जनता उनके साथ है. उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास को धरातल पर उतारा गया. जदयू सांसद ने घोसवरी प्रखंड के कुर्मीचक, सम्यागढ़, लक्ष्मीपुर, तारतर, सहित कई गांव में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. आरसीपी सिंह ने मोकामा विधानसभा प्रत्याशी नीरज कुमार को जिताने की अपील करते हुए कहा कि नीरज कुमार पढ़े लिखे अच्छे व्यक्ति हैं और वही मोकामा का विकास कर सकते हैं. मौके पर एमएलसी रूदल राय, लखीसराय विधान सभा के प्रत्याशी रामानंद मंडल, जदयू के प्रदेश सलाहकार परिषद सदस्य दिलीप पटेल, परशुराम पारस, सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें