29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम अहंकारी नहीं बिहारी हैं, भाजपा गंठबंधन में दम नहीं : नीतीश

हम अहंकारी नहीं बिहारी हैं, भाजपा गंठबंधन में दम नहीं : नीतीशदो फेज के चुनाव के बाद भाजपा गंठबंधन की निकली हवाफोटोदनियावां. हम अहंकारी नहीं बिहारी हैं, भाजपा गंठबंधन में दम नहीं है. यह बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दनियावां उच्च विद्यालय के मैदान में बख्तियारपुर विधानसभा के महागंठबंधन प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार यादव के पक्ष […]

हम अहंकारी नहीं बिहारी हैं, भाजपा गंठबंधन में दम नहीं : नीतीशदो फेज के चुनाव के बाद भाजपा गंठबंधन की निकली हवाफोटोदनियावां. हम अहंकारी नहीं बिहारी हैं, भाजपा गंठबंधन में दम नहीं है. यह बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दनियावां उच्च विद्यालय के मैदान में बख्तियारपुर विधानसभा के महागंठबंधन प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार यादव के पक्ष में एक चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो फेज के चुनाव के बाद भाजपा गंठबंधन नेताओं की हवा निकल गयी है. जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना कार्यक्रम टाल गये, वहीं अमित शाह अपनी ही पार्टी के नेताओें की मीटिंग कर उन्हें फटकार लगा रहे हैं. इतना ही नहीं, पैर के नीचे से जमीन खिसकनी शुरू हो गयी है, इसलिए भाजपा गंठबंधन के नेताओं द्वारा लालू जी और हम पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने से बाज नहीं आ रहे. कभी हमें अहंकारी तो लालू जी को शैतान कहा जा रहा है. इस क्षेत्र की जनता हमें नहीं भूलेगी : पांच बार सांसद बनने का उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र से हमारा पुराना लगाव रहा है, इसलिए हम इस क्षेत्र को भूल नहीं सकते और मुझे विश्वास है कि इस क्षेत्र की जनता भी हमें नहीं भूलेगी. आज मैं जो भी कुछ हूं, इस क्षेत्र की जनता की बदौलत हूं. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव पूर्व जो गरीबों को सपने दिखाये थे और उनके झांसे में आकर गरीब जनता ने उनको वोट दे दिया, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली. उन्होंने सौ दिन के अंदर विदेशों से काला धन लाकर गरीबों के खाते में 15 लाख लाकर देने का वायदा किया था, लेकिन 17 महीने बाद भी गरीबों के खाते में एक पैसा भी नहीं आया. अब तो गरीब जनता उनके नेताओं से पूछ रहे हैं कि हमलोगों को पैसा कब मिलेगा. चेक से दीजिएगा कि घर–घर पहुंचाइयेगा. जब रुपये के बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पत्रकारों द्वारा पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह तो चुनावी जुमला था. उन्होंने दस वर्षों में किये गये विकास कार्यों पर कहा कि हमने सभी वर्गों के लोगों तक विकास पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये स्कूटी देने की बात करते हैं और तेल गायब था. जब हमने इस मामले को उठाया, तो अब तेल देने की बात भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महादलित बस्तियों में टेलीविजन देने की उनकी बात पुरानी बात है, जबकि पूर्व में ही महादलित बस्तियों में सामुदायिक भवन के साथ–साथ टेलीविजन देने की बात हमने की थी. उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आयेंगे, तो युवाओं को क्रेडिट कार्ड के तहत चार लाख रुपये, कम्प्यूटर का मुफ्त प्रशिक्षण के साथ हरसंभव मदद दिया जायेगा. सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष कौशलेन्द्र यादव, संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष नवनीत कुमार ने किया. सभा को मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, बख्तियारपुर के महागठबंधन प्रत्याशी अनिरूद्ध कुमार यादव, पूर्व विधान पार्षद बाल्मिकी सिंह, भोजपुरी फिल्म अभिनेता सह कांग्रेस नेता कुणाल सिंह यादव, कुमार सज्जन, सत्यनारायण सिंह भगत, बबलू चंद्रवंशी, शेखर चंद्रवंशी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें