27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओप्पो ने पेश किया 4 ॠइ रैम वाला स्मार्टफोन फ7२

ओप्पो ने पेश किया 4 GB रैम वाला स्मार्टफोन R7sमोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने नये फोन R7s से परदा उठा दिया है. कंपनी ने अपना यह नया फोन दुबई में एक इवेंट के दौरान पेश किया. कहा जा रहा है कि चाइनीज कंपनी ओप्पो यह फोन सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में लांच करेगी. इसके बाद […]

ओप्पो ने पेश किया 4 GB रैम वाला स्मार्टफोन R7sमोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने नये फोन R7s से परदा उठा दिया है. कंपनी ने अपना यह नया फोन दुबई में एक इवेंट के दौरान पेश किया. कहा जा रहा है कि चाइनीज कंपनी ओप्पो यह फोन सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में लांच करेगी. इसके बाद कुछ अन्य देशो में भी इसे लांच किया जायेगा. भारत में यह फोन कब तक आयेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है. ओप्पो का R7s 4GB वाला स्मार्टफोन है और यही इस फोन का हाइलाइट भी है. यह फोन डुअल सिम भी सपोर्ट करता है. यह फोन 4GB वाले आसुस जेनफोन 2 को टक्कर दे सकता है. R7s ओप्पो की R7 सीरीज का नया फोन है. कंपनी इससे पहले R7 और R7 प्लस भी पेश कर चुकी है. ये दोनों ही फोन 3GB रैम के साथ लांच हुए थे.ओप्पो R7s के फीचर्स:- डिस्प्ले- ओप्पो R7s में कोर्निंग ग्लास 3 वाला 5.5 इंच का फुल एचडी, अमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 है.प्रोसेसर व ओएस- इस फोन में ऑक्टा कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यह फोन एंड्राॅयड वर्जन लॉलीपॉप 5.1 पर काम करता है.रैम- कंपनी ने अपने इस फोन में 4GB का रैम दिया है. कंपनी का कहना है कि यही इस फोन का हाइलाइट है.स्टोरेज- ओप्पो R7s में 32GB की मेमोरी दी गयी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरा- इस स्मार्टफोन में 13mp का रियर कैमरा है और साथ ही 8mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है.बैटरी- ओप्पो R7s में 3070 mah की बैटरी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें