पटना : देश में चिकित्सा विज्ञान व चिकित्सकों के संदर्भ में केंद्र और राज्य सरकारों की गलत नीतियों के खिलाफ आइएमए केंद्रीय कमेटी, दिल्ली के आह्वान पर 16 नवंबर को चिकित्सक सत्याग्रह करेंगे.
रविवार को आइएमए, बिहार की अध्यक्षता में हुई बैठक में आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विजय शंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ठाकुर, डॉ बसंत सिंह, डॉ रमण कुमार वर्मा, डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, डॉ हरिहर दीक्षित, भासा के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, भासा महासचिव डॉ रणजीत कुमार, डॉ मिथिलेश्वर कुमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे. आइएमए अध्यक्ष डॉ सचिदानंद कुमार ने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि केंद्रीय नेतृत्व की योजना के अनुसार 16 नवंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों, शाखा सहित पटना में चिकित्सकों का विशाल सत्याग्रह व प्रदर्शन किया जायेगा.