महागंठबंधन हारे हुए निराश लोगों को गंठबंधन : रविशंकरसंवाददाता, पटना केंद्रीय आइटी व दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महागंठबंधन हारे हुए हताश और निराश लोगों का गंठबंधन है. इनका एक मात्र उद्देश्य मोदी जी को रोकना है. नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए ही एक लाख पच्चीस हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिये है. हम बिहार सरकार में आने के बाद राज्य का विकास करेंगे तथा विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जायेगी. वे रविवार को कंकड़बाग कॉलोनी और एजी कॉलोनी में क्रमश: कुम्हरार और दीघा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार सभा को संबोधित कर रहे थे. कंकड़बाग टेंपू स्टैंड स्थित सभा स्थल पर श्री प्रसाद ने कहा कि पटना की जनता द्वारा भाजपा समर्थन दिये जाने के कारण नीतीश सरकार ने पटना का विकास में बाधा डालने का काम किया है. इसके विरोध में हमारे विधायक अरुण कुमार सिन्हा संघर्ष करते रहे हैं और करेंगे. उन्होंने कुम्हरार की जनता से भाजपा को वोट देकर एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद सीपी ठाकुर ने कहा कि बिहार की स्थिति खराब है, जिसमें सुधार के लिए परिवर्तन की आवश्यकता है. राज्य का बौद्धिक स्तर ऊंचा है, लेकिन अवसर के अभाव में युवाओं का विकास नहीं हो पा रहा है. राज्य की शिक्षा तथा चिकित्सा व्यवस्था चौपट है. इस अवसर पर हरियाणा विधायक धनश्याम दास, टीएन सिंह, बैद्यनाथ रमण, सुधीर शर्मा, रवि सिंह, संतोष सिंह, राजीव रजन सिंह, अमित सिंह आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे. एजी कॉलोनी की सभा में सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. उधर, कुम्हरार के विधायक के पक्ष में कंकड़बाग टैम्पू स्टैण्ड में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि एक तरफ बिहार के विकास के लिए संकल्पित एनडीए तथा दूसरी तरफ महागंठबंधन है, जो जात-पांत, डराना-धमकना तथा गुंडागरदी को बढ़ावा देकर बिहार का विनाष करना चाहती है.
BREAKING NEWS
महागंठबंधन हारे हुए निराश लोगों को गंठबंधन : रविशंकर
महागंठबंधन हारे हुए निराश लोगों को गंठबंधन : रविशंकरसंवाददाता, पटना केंद्रीय आइटी व दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महागंठबंधन हारे हुए हताश और निराश लोगों का गंठबंधन है. इनका एक मात्र उद्देश्य मोदी जी को रोकना है. नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए ही एक लाख पच्चीस हजार करोड़ रुपये का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement