न करें बेतुके सवाल, अपराधी को पकड़ेंफ्लैगनाराज एसएसपी ने 100 डायल को दी नसीहत- कहा, मामले को हैंडल नहीं कर पा रहे जवान संवाददाता, पटना पटना पुलिस के 100 डायल पर आनेवाले शिकायती फोन को सही ढंग से हैंडिल नहीं किया जा रहा है, इसलिए ऑन द स्पॉट कार्रवाई नहीं हो पा रही है. खास कर छेड़खानी के मामले में पुलिस पिछड़ जा रही है. इसको लेकर एसएसपी में नाराजगी है और उन्होंने 100 डायल के लोगों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि शिकायत करनेवालों से बेतुके सवाल ने करें. एसएसपी ने अपने टिप्स में कहा कि पीड़िताओं से सबसे पहले लोकेशन पूछे जाएं और तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर भेजा जाए. साथ ही घेराबंदी की जाये, ताकि आरोपित तत्काल पकड़े जा सके. उन्होंने कहा कि छेड़खानी के मामले में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. सूत्रों की मानें तो पिछले सप्ताह छेड़खानी की दो घटनाओं में चूक होने पर एसएसपी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि 100 डॉयल टिप्स का पालन करें और रिजल्ट दें. केस वन16 अक्तूबर को एक युवती ने चलते ऑटो से डायल 100 पर शिकायत की कि उसकी बगल में बैठा युवक उसे छेड़ रहा है. फोन रिसीव करनेवाले जवान ने लोकेशन पूछने के बजाय ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा. इसके अलावा अन्य बेतुके सवाल किये गये. जब तक पुलिस इस केस को हैंडल करती, तब तक आरोपित फरार हो गया. पुलिस राजा बाजार पहुंची और फिर वापस लौट गयी. हालांकि एसएसपी के निर्देश पर एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. केस 2 चार दिन पहले पत्रकार नगर इलाके से एक युवती ने डायल 100 पर फोन किया और पीछा करने व छेड़खानी करने की शिकायत की. लेकिन, तत्काल कार्रवाई के बजाय फोन पर पूछताछ होती रही. जब तक पुलिस पहुंची, बाइक सवार आरोपित फरार हो गया. इस मामले में भी पत्रकार नगर में मामला दर्ज किया गया है. हालांकि इसमें सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान की गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
न करें बेतुके सवाल, अपराधी को पकड़ें
न करें बेतुके सवाल, अपराधी को पकड़ेंफ्लैगनाराज एसएसपी ने 100 डायल को दी नसीहत- कहा, मामले को हैंडल नहीं कर पा रहे जवान संवाददाता, पटना पटना पुलिस के 100 डायल पर आनेवाले शिकायती फोन को सही ढंग से हैंडिल नहीं किया जा रहा है, इसलिए ऑन द स्पॉट कार्रवाई नहीं हो पा रही है. खास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement