30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायदा निकला झूठा, बढ़ाई महंगाई : लालू

वायदा निकला झूठा, बढ़ाई महंगाई : लालू आरएसएस का मुखौटा है भाजपा, बिहार का चुनाव बन गया है देश का चुनाव प्रतिनिधि, पटना सिटी/फतुहा/ खुसरूपुर.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रविवार को पटना साहिब, फतुहा व बख्तियारपुर से खड़े अपने उम्मीदवारों के समर्थन में ताबड़तोड़ सभाएं कीं. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं घोड़पड़ास है, जो […]

वायदा निकला झूठा, बढ़ाई महंगाई : लालू आरएसएस का मुखौटा है भाजपा, बिहार का चुनाव बन गया है देश का चुनाव प्रतिनिधि, पटना सिटी/फतुहा/ खुसरूपुर.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रविवार को पटना साहिब, फतुहा व बख्तियारपुर से खड़े अपने उम्मीदवारों के समर्थन में ताबड़तोड़ सभाएं कीं. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं घोड़पड़ास है, जो आरएसएस का मुखौटा है. यह किसानों, नौजवानों व गरीबों को धोखा देने वाली है. दीदारगंज बाजार समिति परिसर में आयोजित सभा में श्री प्रसाद ने कहा कि चुनाव बिहार का नहीं, बल्कि देश का चुनाव बन गया है. ये वही नरेंद्र मोदी हैं, जिन्हें 50 से अधिक देशों ने वीजा नहीं दिया था. उन्होंने महंगाई के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया. पीएम को दगाबाज ठहराते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि नौजवानों, किसानों व गरीबों को ठगने वाले नरेंद्र मोदी ने काला धन वापस लाकर गरीबों के खाते 15 लाख देने के बदले गरीबों को ठनठन गोपाल थमा दिया. जनता ने भी झांसे में आकर उन्हें प्रधानमंत्री तो बना दिया, लेकिन विधानसभा चुनाव में धूल चटा देगी. आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जब तक लालू हैं, तब तक आरक्षण खत्म नहीं होने देगा, जंगलराज टू की बात करने वाले समझ ले जंगलराज नहीं आयेगा. गरीबों व अकलियतों की सरकार बनेगी, जो विकास के लिए कार्य करेगा. सभा में प्रत्याशी संतोष मेहता के साथ काफी संख्या में महागंठबंधन के नेता उपस्थित थे. पीएम की उल्‍टी गिनती शुरू वहीं, फतुहा व खुसरूपुर में राजद उम्मीदवारों के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए राजद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनेगी. पीएम की दिल्ली से विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. लालू प्रसाद ने कहा कि देश-दुनिया की नजर बिहार चुनाव पर टिकी है. प्रदेश में 95 की तरह लहर चल रही है. गरीबों ने एकजुट होकर आरक्षण खत्‍म करने की मंशा पाले लोगों को बिहार से खदेड़ने का फैसला कर लिया है. फासीवाद की राह पर चलनेवालों के लिए बिहार में कोई जगह नहीं है. राजद अध्‍यक्ष ने लोगों को चेताया कि लोकसभा की तरह गलती मत करना नहीं, तो कहीं के नहीं रहोगे. भाजपा के प्रलोभनों से दूर रहना. ये लोग नकली नोट देकर जेल भिजवा देंगे. उन्‍होंने कहा कि अब जब लालू-नीतीश एक हो गये, तो ये छटपटा रहे हैं. इनको एहसास हो गया है कि ये बिहार से साफ हो चुके हैं. सभा की अध्यक्षता फतुहा में डॉ दयानंद यादव और खुसरूपुर में श्याम नंदन यादव ने की. सभा को फतुहा विधानसभा से राजद प्रत्‍याशी डॉ रामानंद यादव और बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्‍याशी अनिरुद्ध कुमार ने भी संबोधित किया. मंच पर नहीं मिली जगह, तो किया हंगामा पटना सिटी. सभा स्थल पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पहुंचते ही मंच के नीचे खड़े भोला यादव नामक कार्यकर्ता ने कुर्ता उतार कर हंगामा शुरू कर दिया. छाती पीट हंगामा व प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता ने कहा कि 20 सालों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं, लेकिन पार्टी में सम्मान नहीं उपेक्षा मिली है. आज जब राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा हो रही है, तो मंच पर जगह नहीं दी गयी. हालांकि, बाद में नेताओं के इशारे पर उसे सभा स्थल से बाहर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें