मंच पर हुआ महिषासुर का वधलाइफ रिपोर्टर पटनामां दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती एक साथ एक ही जगह अपनी सखियों के साथ मौजूद रहती हैं. इस अवसर पर भक्तों द्वारा नृत्य का भी आयोजन किया जाता है. ऐसे में मां दुर्गा के सामने महिषासुर सामने आ जाता है. फिर दोनों में युद्ध होता है और अंत में मां अपने भव्य रूप में आ कर महिषासुर का वध कर देती हैं. नवरात्रा के अवसर पर महिषासुर का वध कालिदास रंगालय के मंच पर देखने को मिला. रविवार को दुर्गोत्सव के पुनीत पर्व पर त्रिवेणी संगीत शिक्षा केंद्र द्वारा संगीत-नृत्य का मनोहारी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अजय कुमार मौजूद थे. यहां सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए त्रिवेणी संस्था के सभी मेंबर्स मौजूद थे, जिन्होंने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की. इस अवसर पर पूरा ऑडिटोरियम भरा हुआ था. यहां सीनियर व जूनियर सभी कलाकार मौजूद थे. पैरेंट्स भी अपने बच्चों की प्रस्तुति देखने के लिए उत्सुक नजर आये. हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमदुर्गापूजा के अवसर पर इस कार्यक्रम में संस्था के कई बच्चों ने भाग लिया और एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दिखा कर लोगों का मन मोह लिया. इस कार्यक्रम की शुरुआत राशि, ईशा, अनन्या, वर्तिका, ज्ञानदा, अंजलि द्वारा समूह नृत्य में गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया. इसके बाद राग यमन में अन्वेषा, सौम्या, काव्या, श्रीष ने समूह गायन पेश किया. इसके बाद प्रियांशु और श्वेतांक ने तबला वादन सुना कर खूब वाह-वाही लूटी. इसके बाद यहां कार्यक्रम की सबसे आकर्षक प्रस्तुति तीन देवियां समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसमें मुस्कान, आशी, खुशबु, स्नेहा, नंदनी, अंकिता, साक्षी अमित राज जैसे सभी कलाकारों ने अपनी कला को पेश कर भरपूर तालियां बटोरीं. वहीं अनुष्का, नंदिनी, सृष्टि, अदीति राज काब्या ने बंगला गीत सोबह चांद बदनी धनी नाचो तो देखी विशाखा… गाने पर अपना मनमोहक नृत्य दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया. इसके अलावा यहां दुर्गा वंदना, कई तरह के समूह नृत्य, समूह वादन, गिटार वादन के अलावा समूह नृत्य में डांडिया प्रस्तुत कर लोगों को झूमा दिया गया. इस खूबसूरत पल को कई लोग अपने कैमरे में कैद कर रहे थे.
मंच पर हुआ महिषासुर का वध
मंच पर हुआ महिषासुर का वधलाइफ रिपोर्टर पटनामां दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती एक साथ एक ही जगह अपनी सखियों के साथ मौजूद रहती हैं. इस अवसर पर भक्तों द्वारा नृत्य का भी आयोजन किया जाता है. ऐसे में मां दुर्गा के सामने महिषासुर सामने आ जाता है. फिर दोनों में युद्ध होता है और अंत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement