21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3ॠइ के साथ क्लाउड स्वफ्टि लांच

3GB के साथ क्लाउड स्विफ्ट लांचएक स्मार्टफोन में सबसे जरुरी फीचर है उसका रैम. फोन में कई बाकी अच्छे फीचर्स हों, लेकिन रैम कम हो तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है और यदि रैम ज्यादा हो तो कीमत भी काफी ज्यादा होती है. लेकिन अब इंटेक्स का नया स्मार्टफोन क्लाउड स्विफ्ट भारत में लांच […]

3GB के साथ क्लाउड स्विफ्ट लांचएक स्मार्टफोन में सबसे जरुरी फीचर है उसका रैम. फोन में कई बाकी अच्छे फीचर्स हों, लेकिन रैम कम हो तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है और यदि रैम ज्यादा हो तो कीमत भी काफी ज्यादा होती है. लेकिन अब इंटेक्स का नया स्मार्टफोन क्लाउड स्विफ्ट भारत में लांच हो चुका है. कंपनी ने अपने इस नये फोन में 3GB रैम दिया है. इस फोन की कीमत 8,888 रुपये रखी गयी है. कंपनी का कहना है कि यह फोन 3GB रैम वाला अब तक का सबसे सस्ता फोन है. यूजर्स इसे इ-कॉमर्स साइट स्नैपडील से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को शैंपेन और ग्रे कलर दो वेरिएंट में लांच किया है. इंटेक्स का क्लाउड स्विफ्ट एंड्रॉयड के वर्जन 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. क्लाउड स्विफ्ट में 5 इंच IPS स्क्रीन है, जिसका रिजोल्यूशन 720×1280 है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735A प्रोसेसर दिया है. इस फोन में 8mp का रियर कैमरा व 5mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB है, जिसी एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें