21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह सस्ता कैमरा देख सकता है शरीर के आर-पार!

यह सस्ता कैमरा देख सकता है शरीर के आर-पार!यदि हम आपसे कहें कि एक ऐसा कैमरा बन चुका है, जिससे आप आर-पार देख सकते हैं, तो शायद आपको विश्वास न हो, लेकिन यह सच है. वैज्ञानिकों द्वारा एक ऐसा ही कैमरा तैयार कर लिया गया है, जिसका नाम है हाइपरकैम. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह […]

यह सस्ता कैमरा देख सकता है शरीर के आर-पार!यदि हम आपसे कहें कि एक ऐसा कैमरा बन चुका है, जिससे आप आर-पार देख सकते हैं, तो शायद आपको विश्वास न हो, लेकिन यह सच है. वैज्ञानिकों द्वारा एक ऐसा ही कैमरा तैयार कर लिया गया है, जिसका नाम है हाइपरकैम. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह किसी भी आॅब्जेक्ट के आर-पार देखने में सक्षम है. यूनिवर्सिटी आॅफ वाॅशिंगटन व माइक्रोसाॅफ्ट रिसर्च द्वारा तैयार यह कैमरा यूबिकाॅम्प 2015 काॅन्फ्रेंस में प्रदर्शित हुआ. दाम जान कर आपको और अधिक हैरानी होगी कि ये हाइपरकैम 3300 रुपये से 52, 800 रुपए तक की कीमत के होंगे. आपको बता दें कि हाइपरस्पैक्ट्रल इमेजिंग तकनीक पर संचालित हाइपरकैम सारे इलैक्ट्रोमेग्नेटिक स्पैक्ट्रम से लाइट के फोटोज कलेक्ट करके सैटेलाइट फुटेज से लेकर फिंगरप्रिंट इंस्पैक्शन व फूड सेफ्टी इंस्पैक्शन आदि सारे कार्यों को बेहतरीन ढंग से करता है. इस प्रक्रिया में यह कैमरा 17 विभिन्न लाइट वेवलैंथ का यूज करके प्रत्येक लिए एक फोटो बनाता है. साधारण कैमरे द्वारा दृश्य प्रकाश का यूज होता है, जबकि हाइपरकैम में दृश्य व अदृश्य नीयर इंफ्रारैड लाइट का इस्तेमाल किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें