अर्नाल्ड करेंगे रजनीकांत के साथ भारत में डेब्यूटर्मिनेटर स्टार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर जल्द ही भारतीय फिल्म में डेब्यू करनेवाले हैं, वह भी साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ. खबर आयी है कि साउथ के डायरेक्टर शंकर की फिल्म एंथीरन (रोबोट) की सीक्वल एंथीरन 2 (रोबोट 2) में रजनीकांत के साथ-साथ अर्नाल्ड श्वार्जनेगर भी दिखायी देंगे और यह पहली बार होगा कि किसी भारतीय फिल्म में अर्नाल्ड काम करेंगे. शंकर ने बताया, अर्नाल्ड और मैंने कई भारतीय फिल्मों के बारे में चर्चा की है. मेरी फिल्म ‘I’ के म्यूजिक लांच के दौरान अर्नाल्ड ने तमिल फिल्म में काम करने की इच्छा जतायी थी. वह एंथीरन 2 की स्क्रिप्ट से बेहद खुश हैं और फिल्म में काम करने के लिया हां कह दिया है.अर्नाल्ड जल्द ही 25 दिनों के लिए भारत आकर फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे. और उनका शेड्यूल रजनीकांत के शेड्यूल के साथ लॉक कर दिया गया है. वैसे इन दिनों रजनीकांत फिल्म ‘कबाली’ की शूटिंग कर रहे हैं.फिल्म एंथीरन 2 में एमी जैक्सन भी अहम किरदार में दिखाई देंगी. एंथीरन एक सुपरहीरो वाली ‘Sci Fi’ फिल्म होने वाली है जिसमें ट्रैंगुलर लव स्टोरी चलेगी और फिल्म ‘रामायण’ से भी प्रेरित है.
अर्नाल्ड करेंगे रजनीकांत के साथ भारत में डेब्यू
अर्नाल्ड करेंगे रजनीकांत के साथ भारत में डेब्यूटर्मिनेटर स्टार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर जल्द ही भारतीय फिल्म में डेब्यू करनेवाले हैं, वह भी साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ. खबर आयी है कि साउथ के डायरेक्टर शंकर की फिल्म एंथीरन (रोबोट) की सीक्वल एंथीरन 2 (रोबोट 2) में रजनीकांत के साथ-साथ अर्नाल्ड श्वार्जनेगर भी दिखायी देंगे और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement