35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी से चमकेगा आसमान

इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी से चमकेगा आसमानरावण वध का 60वां साल हनुमान जी जमीन से 15 फीट ऊपर रहेंगे पहली बार इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी का होगा प्रदर्शनबनाये गये हैं दो महिला दीर्घा एक एग्जिबिशन रोड व दूसरा एसकेएम की तरफ लाइट से रात में दिखेगा दिन जैसा नजारालाइफ रिपोर्टर, पटनाविजयादशमी केअवसर पर बुराई पर अच्छाई के विजय के […]

इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी से चमकेगा आसमानरावण वध का 60वां साल हनुमान जी जमीन से 15 फीट ऊपर रहेंगे पहली बार इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी का होगा प्रदर्शनबनाये गये हैं दो महिला दीर्घा एक एग्जिबिशन रोड व दूसरा एसकेएम की तरफ लाइट से रात में दिखेगा दिन जैसा नजारालाइफ रिपोर्टर, पटनाविजयादशमी केअवसर पर बुराई पर अच्छाई के विजय के प्रतीका ‘रावण वध’ का 60वां आयोजन गांधी मैदान में होगा. श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा रवण वध का कार्यक्रम शाम 4.30 बजे से 6.15 बजे तक चलेगा. वध का मुख्य कार्यक्रम 5.30 बजे शाम को शुरू होगा और रावण का वध संध्या 5.45 मिनट पर होगा. इसके तुरंत बाद आतिशबाजी होगी, जो आधे घंटे तक चलेगी. इसकी जानकारी दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नोपानी एवं सचिव अरुण कुमार ने रविवार को आयोजन स्थल (गांधी मैदान) पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.उन्होंने कहा कि इस वर्ष रावण वध समारोह का उद्घाटन राज्यपाल रामनाथ कोविंद करेंगे. विशिष्ट अतिथि बीपीडब्ल्यूसीडीएटी के चेयरमैन श्याम किशोर शर्मा होंगे. संवाददाता सम्मेलन में डॉ टीआर गांधी, विशाल सिंह, रामलाल खेतान, राजेश बजाज, महेंद्र राजगिढ़या, सुरेश कुमार झुनझुनवाला, रामावतार अग्रवाल, आरके नारायण, सुधीर, रमेश मल्होत्रा, विनोद गोयल, अजय गुप्ता, भुपेश नाथ, सुजय सौरभ, आनंद, धनंद, प्रो रमेश प्रसाद, आलोक कुमार, शिव कुमार, नेरेंद्र शर्मा, राहुल, अमृता भूषण के साथ अन्य सदस्यगण मौजूद थे. 70 फीट का होगा रावणइस बार भी हर साल की तरह रावण 70 फीट, कुंभकर्ण 65 फीट व मेघनाद का पुतला 60 फीट का होगा. रावण वध श्री नारायण दास भक्त माली जी उर्फ मामाजी बक्सर वाले की शिष्य मंडली द्वारा किया जायेगा. वध के पहले दो रथ जिन पर भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान, विभीषण, जामवंत, निषाद राज एवं अन्य स्वरुप की झांकी होगी गांधी मैदान में भ्रमण करेगी. वध के दौरान राम चरित्र दास (महात्मा जी) एवं श्री नरहरि दास जी महाराज द्वारा रावण युद्ध केे संवाद का पूर्ण विवरण संगीत के माध्यम से करेंगे. 15 फीट ऊपर से होगा लंका दहनलंका दहन को और भी आकर्षक बनाने के कमिटी के लिए अध्यक्ष कमल नोपानी ने एक छोटा प्रयास किया है, जिसमें हनुमान जी जमीन से 15 फीट उपर दिखायी देंगे और वहीं से लंका में आग लगायेंगे. वहीं तीनों पुतलों के सामने रिवाल्विंग स्टेज लगायी जा रही है, जिसके उपर भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान जी चढ़ कर वहीं से तीनों पुतलों का वध करेंगे. पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए इस बार इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी आंधे घंटे तक होगी. आतिशबाजी के लिए कोलकता से टीम को बुलाया गया है. सुरक्षा का पूर्ण प्रबंधइस बार दो महिला दीर्घ बनाये गये हैं, जिनका प्रवेश द्वारा एग्जिबिशन रोड और एसके मेमोरियल हॉल की तरफ से होगा. महिलाएं बिना पास के ‘रावण वध’ कार्यक्रम आराम से बैठ कर देख सकती हैं. कमिटी ने बताया कि सुरक्षा के लिए आयुक्त व पुलिस प्रशासन लगातार बैठक कर रही है. 13 गेट पर एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी. 13 वॉच टावर भी बनाये गये हैं, जिन पर फोर्स मौजूद रहेगा. इसके साथ लोगों को वॉट टावर से सूचनाएं भी लगातार दी जाती रहेंगी. लाइट की व्यवस्था इस बार काफी खास है. रात का नजारा दिन जैसा रहेगा. गांधी मैदान में श्री रामलीला महोत्सव एवं रा‌वण वध समारोह समिति, श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा कहा गया है कि पटना की जनता को यह विश्वास दिलाना चाहता हैं कि पटना जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ उनकी सुरक्षा का पूर्ण प्रबंध किया है. अत: उनसे निवेदन है कि इस अवसर पर पूर्व की भांति लाखों-लाख की संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें