35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने बड़बोलेपन से हारेगी भाजपा : शरद यादव

शरद यादव ने कहा, कोई पीएम मोदी से पूछे, विदेश से कितनी पूंजी लाये? पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि अपने बड़बोलेपन से भाजपा चुनाव हारेगी़ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जो हो सके व कर सके वही बात बोलना चाहिए़ पीएम नरेंद्र मोदी सोलह माह से एक से एक […]

शरद यादव ने कहा, कोई पीएम मोदी से पूछे, विदेश से कितनी पूंजी लाये?
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि अपने बड़बोलेपन से भाजपा चुनाव हारेगी़ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जो हो सके व कर सके वही बात बोलना चाहिए़ पीएम नरेंद्र मोदी सोलह माह से एक से एक बयान दे रहे है़ं लोकसभा चुनाव से पहले किये गये वायदे पर कुछ नहीं बोलना है़
उसके बाद जो बोले वह भी नहीं कर पा रहे है़ं दीघा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन प्रसाद के समर्थन में गर्दनीबाग में आयोिजत चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने उक्त बातें कही़ उन्होंने कहा कि देश में गरीबी, बेरोजगारी आदि कई समस्याएं है़ हर हाथ को काम मिले इसके लिए महात्मा गांधी ने छोटे-छोटे उद्योग धंधे को बढ़ाने की बात कही थी़ यहां के कारीगर की हुनर को देखने के लिए विदेश से लोग आते है़ं
नरेंद्र मोदी विदेश जाकर मेक इन इंडिया की बात करते है़ं भाजपा वाले पीएम से पूछ कर बतायें कि वे विदेश से कितनी पूंजी लाये़ उन्होंने किसान की जिन्दगी बदलने की बात कही थी़ खेत हरा तो बाजार हरा होगा़ बाजार हरा होने से उद्योग धंधे हरा होगा़ खेत मेंपानी पहुंचाने की व्यवस्था का क्या हुआ़ काम है नहीं और स्किल डेवलपमेंट की बात करते है़ं देश में आज तक इतनी महंगी दाल कभी नहीं हुई़ उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर इसका समर्थन किया़ बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनेगी़ यह सरकार जेपी, लोहिया, मधु लिमये, मधु दंडवते आदि के राह पर चलनेवाली होगी़ उपस्थित लोगों से कहा कि पहली बार राजीव रंजन प्रसाद के लिए आया हू़ं
आपकी समस्याओं को उठाने का यह काम करेगा़ यह तेज आदमी है़ इससे पहले सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि भाजपा धर्म व मजहब के नाम पर वोट मांग रहा है़ पीएम ने जो वादा किया वह पूरा नहीं किया़ सभा में छात्र जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रत्यूषनंदन, नंद किशोर कुशवाहा सहित महागंठबंधन के कई नेता उपस्थित थे़ सभा को राजीव रंजन प्रसाद, सत्येंद्र, कंचनमाला चौधरी, रंजीत राय, राज कुमार राजन सहित कई नेताओं ने संबोधित किया़ दीघा विधानसभा के जदयू अध्यक्ष अवधेश ने सभा की अध्यक्षता की़
दंगाई पार्टी है भाजपा : रघुवंश प्रसाद िसंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने शनिवार को फतुहा विधान सभा क्षेत्र के महागंठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डाॅ रामानंद यादव के समर्थन में सभा की. उन्होंने कहा कि भाजपा दंगाई पार्टी है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गरीब–गुरबों को झांसे में लेकर उनका शोषण करना चाहती है.
मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के पूर्व गरीबों को सपना दिखाया था कि विदेशों से काला धन लाकर उनके खाते में 15–15 लाख रुपये देंगे़ उनके झांसे में आकर देश की गरीब जनता ने उनको वोट देकर प्रधानमंत्री बना दिया, लेकिन आज तक उनको एक पैसा भी नसीब नहीं हुआ है. सभा की अध्यक्षता फतुहा नगर राजद अध्यक्ष डाॅ दयानंद प्रसाद सिंह ने की. मौके पर संजीव प्रसाद टोनी, वाल्मीकि सिंह, प्रो रणवीर नंदन, संतोष कुशवाहा, श्यामनंदन यादव आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें