रसोई गैस, मोटरसाइकिल के साथ बड़ी गाड़ियों पर चिपकेगा अवेयरनेस स्टिकर
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने किया फैसला
पटना : इस विधानसभा चुनाव के पहले आपको डाॅक्टर के क्लिनिक से लेकर परचून की दुकान तक में वोट करने का संदेश मिलेगा. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट का अधिकार सबसे बड़ा हथियार है.
आपके डाॅक्टर अब स्वास्थ्य की चिंता तो करेंगे ही, लोकतंत्र के स्वस्थ निर्माण के लिए आपको वोट देने की भी अपील करेंगे. इसके साथ ही आपके बगल की दुकानवाला भी कहेगा कि इस बार वोट जरूर करना. जिला निर्वाचन कार्यालय चुनाव के दौरान लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए यह पहल भी कर रहा है.
सभी डाॅक्टरों और मैनुअली बिल बनाने वाले दुकानदारों को मतदाता जागरूकता की स्टिकर भेजी गयी है. डाॅक्टर अपनी प्रिस्क्रिप्शन कॉपी पर और दुकानदार बिल पर इन स्टिकर को चिपकाएंगे, जो वोट करने का संदेश देगा. सभी गैस एजेंसियों को भी इस अभियान से जोड़ा गया है, जो कहीं भी किसी घर में गैस की डिलिवरी करेंगे तो उस पर मतदाता जागरूकता का संदेश स्टिकर चिपकाएंगे. आपकी कार और बाइक पर भी बड़े स्टिकर चिपकाए जाएंगे, ताकि हर पल वोट करने का संदेश मिलता रहे. बाइक और गाड़ियों से जुड़ने वाले लोग भी इस संदेश को फॉलो कर जागरूकता फैलाते रहें.
वोटर्स में विश्वास जगाने पहुंचे डीएम-एसएसपी
मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिए अधिकारियों का काफिला शनिवार को दियारा इलाके में पहुंचा. डीएम डॉ प्रतिमा और एसएसपी विकास वैभव ने मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक किया. मतदाताओं को बताया गया कि बगैर किसी डर भय के लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी निभाएं और अपने वोट के कर्तव्य को पूरी करें. डीएम और एसएसपी ने कहा कि लोकतंत्र को समृद्ध बनाने में मतदाताओं की ही सबसे जरूरी भूमिका होती है, इस कारण आप सब वोट जरूर करें. मौके पर जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.