17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फटे बेड पर नया चादर देख भड़के इडी

फटे बेड पर नया चादर देख भड़के इडीफोटो केवल प्रभात खबर के पास , जेपी देंगे – स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया पीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षणसंवाददाता, पटनास्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक (इडी) जितेंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार को पीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया और अस्पताल को बीमारू हालत में देख […]

फटे बेड पर नया चादर देख भड़के इडीफोटो केवल प्रभात खबर के पास , जेपी देंगे – स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया पीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षणसंवाददाता, पटनास्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक (इडी) जितेंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार को पीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया और अस्पताल को बीमारू हालत में देख नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों की क्लास लगायी और उन्हें जल्द से व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया. साथ ही सीनियर डॉक्टरों व अधिकारियों की नाइट ड्यूटी लगाने को भी कहा. वहीं, कंट्रोल रूम में अधिकारियों के अलावा सीनियर डॉक्टरों के नंबर डिस्प्ले करने और 24 घंटा ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया. इससे पहले निरीक्षण की सूचना मिलते ही पूरा पीएमसीएच अलर्ट दिखा. उनके आने की सूचना के एक दिन पहले से ही कर्मचारी साफ-सफाई, रखरखाव और मरीज सुविधा को बेहतर करने में जुटे थे. फटे बेड देख नराज हुए निदेशकइमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान निदेशक फटे बेड देख कर काफी नाराज हो गये. खास बात तो यह है कि सच्चाई छुपाने के लिए बेड के ऊपर नया चादर बिछा दिया गया था. श्रीवास्तव ने जैसे ही चादर हटाया, तो अधिकारियों की पोल खुल गयी. उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में बने ट्रायल रूम का मुआयना किया और वहां न्यूरो के डॉक्टर और इमरजेंसी ट्रॉली में सभी तरह की दवा रखने को कहा. मरीजों ने खोली अस्पताल की पोलजितेंद्र श्रीवास्तव ने भरती मरीजों और उनके परिजनों से मिले और और उनसे बातचीत की. इस दौरान कुछ मरीजों ने शिकायत भी की. उनका कहना था कि यहां समय पर स्ट्रेचर नहीं मिलता है. इस पर वे जर्जर स्ट्रेचर और वार्ड ब्वॉय को बिना ड्रेस में देख कर काफी नाराज हुए. निरीक्षण के मौके पर अस्पताल के प्रिंसिपल डॉक्टर एसएन सिन्हा, व्यवस्थापक आलोक रंजन, इमरजेंसी इंचार्ज डा. अभिजीत सिंह और उपाधीक्षक दीपक टंडन आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें