पटना सिटी की खबरें तीन चेतना रैली आज पटना सिटी. अग्रवाल समाज के संस्थापक महराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती पर रविवार को मारवाड़ी युवा मंच सद्भावना चेतना रैली निकालेगी. शाखाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि रैली में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव,विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण सिंह कुशवाहा, उपमहापौर रूप नारायण मेहता, निर्मल झुनझुनवाला व कमल नोपानी उपस्थित होंगे. रैली मच्छरट्टा से निकल चौक तक आयेगी. आयोजन को सफल बनाने में पंकज लोयलका, राजकुमार गोयनका, प्रदीप जालान, संदीप कमलिया, राजेश देवड़ा समेत अन्य सक्रिय हैं. पुरानी बाइपास व अशोक राजपथ जाम पटना सिटी. पुरानी बाइपास रोड व अशोक राजपथ पर शनिवार को भी रुक-रुक कर जाम लगता रहा है. जाम की वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही थी. दरअसल अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर रोड से लेकर कुम्हरार के बीच व तुलसी मंडी से लेकर गुलजारबाग के बीच वाहनों का दवाब बढ़ने की वजह से रुक-रुक जाम लग रहा था. इधर, अशोक राजपथ पर भी खाजेकलां से चौक, मारुफगंज से मालसलामी के बीच में रुक-रुक कर जाम की स्थिति दिन भर बनी थी. स्थिति यह थी कि महज पंद्रह मिनट के सफर में एक घंटा लग रहा था. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. विसर्जन को ले घाटों का निरीक्षणपटना सिटी. पटना नगर निगम सिटी अंचल के अधिकारियों के साथ आये अभियंता की टीम ने विसर्जन स्थल गायघाट जेटी व भद्र घाट पर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान विसर्जन के लिए तैयारी को देखा. भद्र में की जा रही तैयारियों का लेकर कार्य करने वाले कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि देवी प्रतिमाओं का विसर्जन भद्र घाट व गायघाट जेटी पर होगा, दोनों जगह पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. साथ ही अस्थायी थाना भी खोला जायेगा. सशस्त्र सीमा बल में जोड़ सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने झंडी दिखा कर दल को रवाना किया.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें तीन
पटना सिटी की खबरें तीन चेतना रैली आज पटना सिटी. अग्रवाल समाज के संस्थापक महराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती पर रविवार को मारवाड़ी युवा मंच सद्भावना चेतना रैली निकालेगी. शाखाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि रैली में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव,विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण सिंह कुशवाहा, उपमहापौर रूप नारायण मेहता, निर्मल झुनझुनवाला व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement