28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो वार्षिकोत्सव पर प्रतियोगिता का निर्णय पटना सिटी. सांस्कृतिक संस्था क्रिएटर आर्ट्स की बैठक शनिवार को गुरहट्टा में हुई. इसमें प्रथम वार्षिकोत्सव पर ओल्ड इज गोल्ड म्युजिकल शो व गायन प्रतियोगिता का निर्णय लिया गया. बैठक में सचिव मुकेश सिन्हा, महासचिव फैज खान, विनय शुक्ला, ओंकार आनंद, मोहन झा, आलोक चोपड़ा, […]

पटना सिटी की खबरें दो वार्षिकोत्सव पर प्रतियोगिता का निर्णय पटना सिटी. सांस्कृतिक संस्था क्रिएटर आर्ट्स की बैठक शनिवार को गुरहट्टा में हुई. इसमें प्रथम वार्षिकोत्सव पर ओल्ड इज गोल्ड म्युजिकल शो व गायन प्रतियोगिता का निर्णय लिया गया. बैठक में सचिव मुकेश सिन्हा, महासचिव फैज खान, विनय शुक्ला, ओंकार आनंद, मोहन झा, आलोक चोपड़ा, देवेंद्र सिंह जॉन, सागर, शिवांगी, कोमल,रजनी, खुशबू व चंद्र प्रकाश तारा उपस्थित थे. जत्थेदार ने लिया फैसला पटना सिटी. पांचों तख्तों के जत्थेदार द्वारा सिरसा स्थित सौदा असाध डेरा के संबंध में जो फैसला लिया गया था. उसको रद्द किया गया है. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने कहा कि 24 सितंबर को पांचों सिख साहिबान द्वारा लिये गये फैसले को गुरु पंथ ने स्वीकार नहीं किया. इसी के आलोक में 16 अक्तूबर को पांचों तख्त के जत्थेदार की आपात बैठक हुई, जिसमें फैसला रद्द किया गया. साथ ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज व गुरु खालसा पंथ के मान सम्मान के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया गया. बैठक में अकाल तख्त के जत्थेदार गुरवचन सिंह, पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह, केशवगढ़ आनंदपुर साहिब के जत्थेदार मल सिंह, दमदमा साहिब के जत्थेदार गुरमुख सिंह शामिल हुए, जबकि हुजूर साहिब के जत्थेदार रघुवीर सिंह ने टेलीफोन पर हुए विमर्श के बाद निर्णय लिया गया. महिला ने फंदा से झूल जान दीपटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट दक्षिणी गली में शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे महिला ने फंदा से झूल कर जान दे दिया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि गायघाट दक्षिणी गली में रहने वाले मुकेश पांडे की 24 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी ने पारिवारिक कलह में जान दे दिया. पुलिस सूचना पाकर जब मौके पर पहुंची, तो घर पर कोई नहीं था, पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजा. थानाध्यक्ष अकील अहमद व दारोगा विकास ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आयी कि चैलीटाड़ मुहल्ले में रहने वाली रिश्ते की मामी सास सुबह मेंे आयी थी, जिससे पांच हजार रुपये को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया. पुलिस की मानें तो मृतका के पिता मुकुल पांडे ने भी बेटी को प्रताडि़त करने की बात कही है. हालांकि थानाध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में अभी छानबीन की जा रही है. जख्मी की मौत प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में दीवार गिरने से जख्मी हुए 60 वर्षीय तपेश्वर राम की मौत उपचार के दरम्यान हो गयी. बताया जाता है कि गौरीचक निवासी तपेश्वर राम मकान का निर्माण करा रहे थे, इसी दरम्यान मकान की दीवार ढह गयी, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. परिवार के लोग उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया था. जहां उनकी मौत हो गयी. गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प ले निकले सफर पर सशस्त्र सीमा बल के 65 जवान की विदाई पटना सिटी. सशस्त्र सीमा बल के पांच पदाधिकारी 60 जवानों की टोली शनिवार की सुबह गायघाट से आगे के सफर पर निकल पड़ी. अभियान का नेतृत्व कर रहे एरिया ऑर्गेनाइजर ज्ञानचंद के नेतृत्व में जवानों ने सफाई अभियान चलाया और गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए लोगों को जागरूक किया.मौके पर गुरहट्टा स्थित सिटी माउंटेसरी स्कूल में कक्षा आठ से दशम वर्ग के विद्यार्थियों की टोली गीत-संगीत के माध्यम से जवानों को विदाई दी. बच्चों की देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से जवान भाव विभोर हो उठे. कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक विक्रांत माथुर ने किया. जिनको सशस्त्र बल की ओर से प्रतीकचिह्न प्रदान किया गया. कार्यक्रम में ऋचा माथुर, सीमा, गायत्री, कमल, रंजीत श्रीवास्तव व अशोक समेत अन्य उपस्थित थे. बताते चलें कि गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने का संकल्प ले सशस्त्र सीमा बल के 65 जवान दो अक्तूबर को उतराखंड के धारचुला से आरंभ किया है. 25 अक्तूबर को उनका यह अभियान गंगा सागर पहुंचने के बाद खत्म होगा. अभियान के दरम्यान भी गंगा तट पर भी स्नान करने वालों को गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए प्रेरित करते हैं. डांडिया में जोड़ चौधरी टोला स्थित कष्णा निकेतन गर्ल्स स्कूल में बच्चों ने डांडिया नृत्य की महफिल सजायी. सचिव पीके दर्शन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और निर्देशिका निशी दर्शन ने अध्यक्षता की. बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मुग्ध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें