अब बिहार के विकास की बारी : रेल राज्य मंत्री कहा-बिहार के लोगों के पास एकमात्र विकल्प बची है भाजपा पालीगंज. केंद्र में विकास की धारा बह रही है और अब बिहार की बारी है. यहां जानवर तक का निवाला छीनने वाले नेता बैठे हैं, लेकिन उन्हें उखाड़ फेंकना है. यह बातें शनिवार को पालीगंज में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आयोजित सभा के दौरान कहीं. उन्होंने पालीगंज के अकबरपुर, महाबलीपुर, अंकुरी, काब आदि गांवों में सभाएं कीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लालू के विरोध में लोगों ने पसंद किया था, लेकिन आज दोनों एक साथ हैं. अभी बिहार के लोगों के पास एकमात्र भाजपा ही विकल्प बची है. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण चौपाल भी लगाया. इस मौके पर शिवेंद्रधारी सिंह, अखिलेश शर्मा, मधुबाला शर्मा, कुंदन कुमार, रवीश कुमार आदि मौजूद थे. …नहीं पहुंचे सुशील कुमार मोदीशनिवार को पालीगंज के इमामगंज में लोग इंतजार में रहे, लेकिन नहीं दिखा कोई भी हेलीकॉप्टर. इमामगंज में सवा तीन बजे आने का समय था, लेकिन पांच बजे तक भी सुशील मोदी नहीं पहुंचे. उनके नहीं पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों को निराश लौटना पड़ा. शाम पांच बजे तक भारी भीड़ वहां जमा थी. इंतजार के बाद भी जब वह नहीं पहुंचे, तो भाजपा प्रत्याशी रामजन्म शर्मा ने लोगों से माफी मांग कर सभा को समाप्त कर दिया. इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने बताया कि नालंदा में कार्यक्रम करने के बाद उन्हें पालीगंज के इमामगंज में आना था, लेकिन वह नालंदा से अगियाओं भोजपुर चले गये. इसके बाद यहां का समय समाप्त हो चुका था.
BREAKING NEWS
अब बिहार के विकास की बारी : रेल राज्य मंत्री
अब बिहार के विकास की बारी : रेल राज्य मंत्री कहा-बिहार के लोगों के पास एकमात्र विकल्प बची है भाजपा पालीगंज. केंद्र में विकास की धारा बह रही है और अब बिहार की बारी है. यहां जानवर तक का निवाला छीनने वाले नेता बैठे हैं, लेकिन उन्हें उखाड़ फेंकना है. यह बातें शनिवार को पालीगंज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement