40 जरूरतमंद बच्चों को मिली मददसीआइएमपी के स्टूडेंट्स के पहल को मिली सफलताप्रभात खबर में खबर पढ़ने के बाद पढ़ने पहुंचे निर्धन परिवारों के बच्चेसुजीत कुमार पटनाचंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट में स्वीपर क्लास, रिक्शा और ठेला चालकों के बच्चों को सोशल मैनेजमेंट के तहत दी जा रही स्टडी में काफी सफलता मिली है. इसके तहत सीआइएमपी में पढ़नेवाले स्टूडेंट्स की संख्या 40 के करीब हो गयी है. ज्ञात हो कि सीआइएमपी में सोशल मैनेजमेंट के तहत पूरे देश में पहली बार स्वीपर और कमजोर तबकों के बच्चों के लिए स्टडी कराने का फैसला लिया था. इस खबर को सबसे पहले प्रभात खबर ने स्थान दिया था. प्रभात खबर को धन्यवादसीआइएमपी के मीडिया मैनेजर विष्णु शंकर प्रसाद ने प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पेपर में छपी खबर का ही असर है कि इसे पढ़ने के बाद संस्थान में काम करने वाले स्वीपर के साथ ही कैंपस एरिया के आसपास के क्षेत्रों के साथ रिक्शा और ठेला चालकों ने अपने बच्चों को सीआइएमपी में भेजा. ज्ञात हो कि सोशल मैनेजमेंट के तहत सीआइएमपी के पीजीडीएम के स्टूडेंट्स अपने संवेदना क्लब के द्वारा समय निकाल कर हफ्ते में एक दिन दो घंटे के लिए इन बच्चों को स्टडी कराते हैं. इन सारे बच्चों को सीआइएमपी के ही पहल ब्यूटीफुल माइंड के तहत अन्य विषयों की भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा इन सभी को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी दिया जाता है. इनमें क्लास टू से क्लास दस तक के बच्चे शामिल हैं.इस पूरे प्रोजेक्ट के बारे में सबसे पहले प्रभात खबर ने छापा था. इसके लिए मैं प्रभात खबर का शुक्रगुजार हूं. हमलोगों ने जैसा सोचा था इन बच्चों के लिए, वैसा ही हो रहा है. इन बच्चों के लिए हम आगे और भी प्लानिंग करेंगे.प्रो वी मुकुंद दास, निदेशक, सीआइएमपी
BREAKING NEWS
40 जरूरतमंद बच्चों को मिली मदद
40 जरूरतमंद बच्चों को मिली मददसीआइएमपी के स्टूडेंट्स के पहल को मिली सफलताप्रभात खबर में खबर पढ़ने के बाद पढ़ने पहुंचे निर्धन परिवारों के बच्चेसुजीत कुमार पटनाचंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट में स्वीपर क्लास, रिक्शा और ठेला चालकों के बच्चों को सोशल मैनेजमेंट के तहत दी जा रही स्टडी में काफी सफलता मिली है. इसके तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement