Advertisement
अधिकार की स्याही में उत्साह का रंग
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के छह जिलों अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास की कुल 32 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. नक्सल प्रभावित इन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले गये. छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा. गया के डुमरिया के मैघरा थाने के हरानी रोड […]
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के छह जिलों अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास की कुल 32 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. नक्सल प्रभावित इन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले गये. छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा.
गया के डुमरिया के मैघरा थाने के हरानी रोड पर आइइडी बम व औरंगाबाद में केन बम को पुलिस ने बरामद किया. नक्सल प्रभावित सभी जिलों में कोबरा फोर्स को खासतौर पर मुस्तैद किया गया था. मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा रही. पहले चरण के मतदान में भी महिला वोटर्स ने मतदान प्रकिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
वोटिंग के लिए फेसबुक पर अपील करता रहा यूथ बिग्रेड
भभुआ (सदर) : इस बार के विधान सभा चुनाव को लेकर शहरी युवाओं में खासा जोश दिखा. इस बार के चुनाव में लोगों को खास कर युवाओं को वोट के लिए प्रोत्साहित करने की चुनाव आयोग की पहल काम कर गयी. शहर के युवाओं ने विकास के नाम पर अपना वोट डाला.
इस बार के चुनाव में देखा जाय, तो युवाओं की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही. भले ही ये युवा किसी भी दल व जाति से जुड़े हो, लेकिन उनके वोट का मतलब बिहार का विकास ही रहा. शहर के ब्लॉक मोड़ पर झुंड के शक्ल में मतदान करने जा रहे युवाओं आपसी बातचीत से लगे थे. झुंड में शामिल सुजीत व प्रवीण के बीच बिहार की जरूरतों व मुद्दों पर बहस चल रही थी. वहीं मनीष व अनवर मतदान कैसे करना है. इस पर चर्चा कर रहे थे.
सुबह मतदान शुरू होने के पहले से ही युवा सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोगों से पहले मतदान फिर काम की अपील कर रहे थे.
डेनियल कुमार दास व शैलेश मिश्रा ने फेसबुक पर कई वोटिंग की तस्वीरों को पोस्ट किया और टैग लगाया, पहले मतदान फिर बाकी सारा काम. गांव-गांव में मशहूर फेसबुक पर ऐसे पोस्ट सैकड़ों की संख्या में है. लेकिन मतदान की अपील के साथ अपने-अपने समर्थित दलों के लिये भी युवा समर्थन जुटा रहे थे.
घुड़सवार पुलिस की भी दिखी चौकसी
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) : चुनाव को लेकर शहर में जहां घोड़सवार पुलिस की टुकड़ी घूमती नजर आयी. वहीं, डेहरी विधानसभा क्षेत्र के मुख्य पथ राजपुर, डेहरी, नासरीगंज, डेहरी, तिलौथू डेहरी सड़क पर कहीं इससे पहले की चुनाव की तरह नाकाबंदी हुई दिखी. चुनाव के दिन क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर देने की प्रशासन की घोषणा टांय-टांय फिस्स हो गयी. सड़कों पर छोटे-बड़े वाहन दौड़ते रही. डेहरी-राजपुर पथ पर मौनिय बिगहा के पास कुछ पुलिसकर्मी खानापूर्ति करते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement