पटना सिटी की खबरें दो सिख समुदाय ने की आलोचनापटना सिटी. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में सेवादार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह निषाद की अध्यक्षता में सिख समुदाय की बैठक हुई. इसमें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा जेल को गुरुद्वारा कहने के बयान की आलोचना की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि सिख समाज की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है. धर्म के खिलाफ इस तरह का बयान देना उचित नहीं है. बैठक में अमरजीत सिंह खालसा, शेर सिंह, रंजन सिंह समेत दर्जनों की संख्या में सिख उपस्थित थे. महिलाओं ने किया मंगल पाठ पटना सिटी. मिरचाई गली स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में नवरात्रि के मौके पर सामूहिक चुनरी पाठ चल रहा है. श्री दादी जी भक्त मंडल की ओर से आयोजित मंगल पाठ में 151 महिलाएं राजस्थानी परिधानों में मंगल पाठ करती हैं. मंगल पाठ का समापन नवमी के दिन होगा. आयोजन को सफल बनाने में प्रभु दयाल भरतिया, प्रमोद कसेरा, चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला, सतीश अग्रवाल, प्रवीण जगनानी, संजीव देवड़ा, शंभु कसेरा, राजा राम शर्मा, अमित कानोडिया, ओम राजगढ़िया, उर्मिला शाह, कविता पोद्दार, अनु कानोडिया, श्वेता कानोडिया, तृप्ति सुल्तानिया आदि सक्रिय हैं. सद्भावना चेतना रैली कल पटना सिटी. अग्रवाल समाज के संस्थापक महराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती पर रविवार को मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सद्भावना चेतना रैली निकाली जायेगी. शाखाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि रैली का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव करेंगे. कार्यक्रम में विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण सिंह कुशवाहा, उप महापौर रूप नारायण मेहता, निर्मल झुनझुनवाला व कमल नोपानी उपस्थित होंगे. रैली मच्छरट्टा से निकल चौक तक आयेगी. आयोजन को सफल बनाने में पंकज लोयलका, राजकुमार गोयनका, प्रदीप जालान, संदीप कमलिया, राजेश देवड़ा आदि सक्रिय हैं. भड़काऊ कॉर्टून से करें परहेजपटना सिटी. पूजा आयोजक यह सुनिश्चित करें कि भड़काऊ कॉर्टून पंडाल में नहीं लगायेंगे. सीसीटीवी कैमरा पंडाल में अनिवार्य होगा. देवी प्रतिमा का विसर्जन 23 को हर परिस्थिति में करना होगा. कुछ इसी तरह का निर्देश शुक्रवार को अगमकुआं थाना में आयोजित दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति के सदस्यों की बैठक में दिया गया. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की. बैठक में सदस्यों ने जाम , बिजली-पानी की समस्या व भूतनाथ रोड में सब्जी बेचनेवालों के अतिक्रमण से होने वाली परेशानी को भी रखा. बैठक में भूतनाथ व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे. बच्चों ने बनायी मानव शृखंला पटना सिटी. मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को राजकीय कृत मारवाड़ी उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने मानव शृखंला बना लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य पुनीत किशोर रजक ने की. कार्यक्रम में डॉ शीला कुमारी, श्वेता, विनिता, मनोज कुमार, अनिल रश्मि, सूर्य प्रसाद आदि ने अपनी भागीदारी निभायी. चक्कर आये, तो कराएं जांच पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन हुआ. इसमें चिकित्सकों ने कहा कि चक्कर आने, बेहोशी जैसा लगने व उलटी होने की स्थिति में ब्रेन स्टॉक का खतरा हो सकता है. ऐसे में आवश्यक है कि तुरंत ही चिकित्सक से जांच कराएं और परामर्श लेकर दवा का इस्तेमाल करें. संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद ने की. संचालन डॉ अजय कुमार सिन्हा ने किया. संगोष्ठी में विभाग के चिकित्सक व पीजी स्टूडेंट भी शामिल हुए. नदी में मिला युवक का शवपटना सिटी. पुनपुन नदी में बह कर आये युवक के शव को शुक्रवार की दोपहर दीदारगंज पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि फतेहपुर गांव के समीप पुनपुन नदी किनारे युवक का शव पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि ब्लू रंग का जींस पैंट व काला रंग का टी शर्ट पहने लगभग 35 वर्ष के युवक का शव है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत युवक के सिर कुचला हुआ है, साथ ही हाथ में गोदना का निशान है. ऐसा लगता है कि तीन-चार पहले ही उसकी मौत हुई होगी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पटना से भी खबर आ सकती है पवित्रता की पृष्ठ भूमि में स्वच्छता का संकल्पगंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने को जागरूकता अभियान सशस्त्र सीमा बल के 65 जवान निकले है सफर पर प्रतिनिधिपटना सिटी.जीवनदायिनी नदियों में शुमार गंगा को पवित्रता की पृष्ठ भूमि में स्वच्छ व निर्मल रखने का संकल्प ले सशस्त्र सीमा बल के 65 जवान 2273 किलो मीटर की सफर पर निकले है. जवानों का सफर दो अक्तूबर को उतराखंड के धारचूला से आरंभ हुआ है. सफर में निकले यह जवान शुक्रवार को पटना सिटी के गायघाट पहुंचे, शनिवार की सुबह यहां से आगे के सफर पर रवाना होगे. अभियान का नेतृत्व कर रहे एरिया ऑर्गेनाइजर ज्ञानचंद के अनुसार वोट पर 45 जवान व सड़क मार्ग से 20 जवान साथ-साथ चल रहे है. जिसमें पांच सशस्त्र बल के पदाधिकारी व 60 जवान है. जो शहर के किनारे ठहरने के बाद आसपास के क्षेत्रों में लोगों को गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाये रखने के लिए जागरूक कर रहे है. टीम में शामिल जवानों ने बताया कि 25 अक्तूबर को उनका अभियान गंगा सागर पहुंचने के बाद खत्म होगा. अभियान के दरम्यान भी गंगा तट पर भी स्नान करने वालों को गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए प्रेरित करते है.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो सिख समुदाय ने की आलोचनापटना सिटी. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में सेवादार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह निषाद की अध्यक्षता में सिख समुदाय की बैठक हुई. इसमें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा जेल को गुरुद्वारा कहने के बयान की आलोचना की गयी. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement