27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मखदुमपुर के बाजार शांत, लोगों में हलचल

मखदुमपुर के बाजार शांत, लोगों में हलचल- आजादी के समय स्थापित किशोरी पुस्तकालय के किशोरी लाल ने उनके यहां से किताब खरीद कर पढ़ने वाले उम्मीदवार को दिया वोटसंवाददाता, पटनादूसरे चरण के मतदान में 32 सीटों में सबसे हॉट सीटों में एक मखदुमपुर में चुनाव के दिन बाजार की रौनक तो शांत दिखी, लेकिन यहां […]

मखदुमपुर के बाजार शांत, लोगों में हलचल- आजादी के समय स्थापित किशोरी पुस्तकालय के किशोरी लाल ने उनके यहां से किताब खरीद कर पढ़ने वाले उम्मीदवार को दिया वोटसंवाददाता, पटनादूसरे चरण के मतदान में 32 सीटों में सबसे हॉट सीटों में एक मखदुमपुर में चुनाव के दिन बाजार की रौनक तो शांत दिखी, लेकिन यहां को लोगों में काफी हलचल दिखी. हर कदम मतदान बूथ की बढ़ रहे थे या बूथ से कुछ दूरी पर लोगों का हुजूम वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजने और पर्ची लेने के लिए मशक्कत करता दिखा. मुख्य बाजार में मौजूद तीन मंजिला स्कूल में दो बूथ 160 और 161 मौजूद थे. दोपहर 12 बजे तक बूथ संख्या 160 पर 1144 मतदाताओं में 361 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. जबकि 161 पर 1441 में 439 ने अपना वोट दिया था. बहुत लंबी तो नहीं, लेकिन लोगों की कतार थी. इसमें युवा मतदाता विवेक कुमार ने बिना कोई लाग-लपेट के कहा कि जिसने विकास किया है, वह जीतेगा. जबकि वोट देने जाते हुए रविन्द्र ने कहा कि ‘काहे ला बतअइयी, केकरा वोट करबई. फरमाना ठीक नहीं है’. इसी तरह प्रेमा देवी, अन्नपूर्णा, संगीता, सुजाता देवी समेत अन्य महिलाओं ने पूर्व सीएम में खुलकर आस्था जतायी. परंतु कहा कि यहां गंदगी, मच्छर, पानी की समस्या बहुत ज्यादा है. कॉलेज नहीं है. इन मुद्दों को वे जीतने के बाद अपने प्रत्याशी के सामने रखेंगी.अपनी दुकान से किताब खरीदने वाले को किशोरी लाल ने दिया वोट स्कूल में मौजूद इस बूथ के सामने किशोरी लाल पुस्तकालय है. इस छोटी सी दुकान के मालिक किशोरी शाह ने कहा कि उन्होंने बड़ी दृढ़ता से वोट देने वाले उम्मीदवार का नाम बताया. 85 साल के इस वृद्ध ने इसका कारण बताया कि वह उम्मीदवार उनकी दुकान से ही किताब लेकर स्कूल से कॉलेज तक की पढ़ाई पूरी की है. किसी पार्टी से वह चुनाव लड़ रहा हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.मुस्लिम मतदाता दिखे पूर्व सीएम से नाराजमखदुमपुर बाजार के दूसरे छोर पर स्थित मस्जिद की बदल वाली गली में ऊर्दू प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 163 मौजूद था. इसके आसपास मुस्लिम मतदाताओं की काफी भीड़ लगी हुई थी. पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रही शबाना फिरदौस, अफसाना, तहरित तसमीन समेत अन्य ने कहा कि नयी उम्मीद और परिवर्तन के लिए वह मतदान कर रही हैं. प्रवीण अफसाना समेत अन्य महिलाओं ने कुछ कहने से मना कर दिया. इसी बीच एक युवा मो. जुल्फकार ने कहा कि पूर्व सीएम ने हमसे जो वादे किये वे पूरे नहीं किये. उसने कहा कि इस बार युवाओं ने सोच-समझ कर मतदान करने के लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें