बिहार की जनता तय करे उसे विकास का या विनाश का मॉडल चाहिए : वेेंकैयासंवाददाता, पटना केंद्रीय शहरी विकास और संसदीय कार्य मंत्री वेंकेया नायडू ने कहा है कि बिहार के लोगों को यह तय करना है, उन्हें विकास का मॉडल चाहिए या विनाश का. भाजपा उन्हें विकास का मॉडल देगी. महागंठबंधन को महाअपवित्र गंठबंठन बढ़ाते हुए कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ मुखौटा हैं. असली शासन कौन चलायेगा यह बिहार की जनता को पता है. श्री नायडू शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.श्री नायडू ने कहा कि बिहार का चुनाव सिर्फ बिहार के लिए नहीं देश के लिए महत्वपूर्ण है. कांग्रेस के सुशासन उसके नकारापन और उसके भ्रष्टाचार के कारण भारत दस साल पिछले चला गया है. हमे विरासत में वित्तीय राजस्व विकास सभी मोरचे पर खराब स्थिति मिली. मोदी सरकार विकास के एजेंडे पर काम कर रही है. देश का जीडीपी 4.2 प्रतिशत से बढ़ कर 7 प्रतिशत हो रहा है. एशियन डेवलपमेंट बैंक भारत का ग्रोथ रेट आठ प्रतिशत तक बढ़ने की बात कही है. यरनस्ट एंडयंग एजेंसी ने दुनिया के पांच सौ से बड़े निवेशकों से इंटरव्यू के बाद कहा है कि 60 प्रतिशत निवेशकों ने कहा कि भारत निवेश के लिए सबसे सुरक्षित जगह है. मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. चीन और मलेशिया के निवेशक यहां निवेश करना चाह रहे हैं.श्री नायडू ने कहा कि राज्यसभा में पूर्ण बहुमत नहीं है इसलिए जनहित के बिल को पारित कराने में कांग्रेस, सीएम और जदयू के लोग अड़चन डाल रहे हैं. इस वजह से कई महत्वपूर्ण कानून पारित नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग विकास के लिए भाजपा का समर्थन करेंगे. प्रधानमंत्री न सिर्फ देश का समग्र विकास कर रहे हैं. बल्कि सामाजिक सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है. महागंठबंधन के नेताओं के पास विकास का मुद्दा नहीं है इसलिए वे लोग उल-जलूल मुद्दे उठाते रहे हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी अनंत कुमार, पार्टी प्रवक्ता योगेंद्र पासवान, सुरेश रूंग्टा और संजय मयूख उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बिहार की जनता तय करे उसे विकास का या विनाश का मॉडल चाहिए : वेेंकैया
बिहार की जनता तय करे उसे विकास का या विनाश का मॉडल चाहिए : वेेंकैयासंवाददाता, पटना केंद्रीय शहरी विकास और संसदीय कार्य मंत्री वेंकेया नायडू ने कहा है कि बिहार के लोगों को यह तय करना है, उन्हें विकास का मॉडल चाहिए या विनाश का. भाजपा उन्हें विकास का मॉडल देगी. महागंठबंधन को महाअपवित्र गंठबंठन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement