दूसरे चरण में तिकोने संघर्ष में हैं वाम दल, मिलेगा बेहतर रिजल्ट : सीपीआइ भाजपा को दूसरे चरण के चुनाव में अपने गंठबंधन की हार का एहसास हो गया है : सत्यनारायण सिंह आगे के तीन चरणों में भी भाजपा की उलटी गिनती जारी रहेगीसंवाददाता, पटना भाकपा के प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंह का दावा है कि दूसरे चरण के चुनाव में वाम दल तिकोने संर्घष में है. इस चरण में वाम ब्लॉक, खास कर सीपीआई के पक्ष में बेहतर रिजल्ट आयेगा. उक्त दावा उन्होंने शुक्रवार को किया. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा को अपने गठबंधन की हार का एहसास हो गया है. एक तो प्रधानमंत्री की कई चुनाव सभाओं का कार्यक्रम रद्द किया गया है, वहीं दूसरी ओर बिहार में हो रहे चुनाव के दौरान 15 दिनों में दो बार डीजल का दाम बढ़ाया गया है. एक अक्तूबर को प्रति लीटर 50 पैसे दाम बढ़ाया गया था और 15 अक्तूबर को 95 पैसे प्रति लीटर. दाल, खाद्य तेल, प्याज और आम आदमी के इस्तेमाल की अन्य चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. केन्द्र सरकार को मालूम है कि डीजल का दाम बढ़ाने से महंगाई और ज्यादा बढ़ेगी और इसका असर चुनाव पर भी पड़ेगा, तब भी उसने दाम बढ़ा दिया. हम डीजल का दाम बढ़ाने का सख्त विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि इस मूल्य वृद्धि को वापस लिया जाये. हमें पक्का विश्वास है कि बिहार के मतदाताओं ने भाजपा और उसके गठबंधन दलों को दूसरे चरण के चुनाव में करारा जबाव दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों के असहिष्णु व्यवहार और विचारों की अभिव्यक्ति के अधिकार पर हमले से आहत नामी साहित्यकारों ने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाया है और अकादमी से इस्तीफा दिया है. इन साहित्यकारों के समर्थन में बुद्धिजीवियों की कतारें खड़ी हो रही हैं. इससे धबरा कर भाजपा- आरएसएस ने साहित्यकारों पर हमले शुरू कर दिये हैं. उन पर अनाप–शनाप लांछन लगाये जा रहे हैं. साहित्यकारों पर भाजपा–आरएसएस के हमलों का भाकपा सख्त विरोध करती हैं. मतदाता इस हमले का जवाब भी अपने वोट से दे रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आगे के तीन चरणों में भी भाजपा की उलटी गिनती जारी रहेगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र और दुर्गा पूजा के दौरान भी मतदाता बड़ी संख्या में वोट देने आये, इसके लिए उनको बधाई.
BREAKING NEWS
दूसरे चरण में तिकोने संघर्ष में हैं वाम दल, मिलेगा बेहतर रिजल्ट : सीपीआइ
दूसरे चरण में तिकोने संघर्ष में हैं वाम दल, मिलेगा बेहतर रिजल्ट : सीपीआइ भाजपा को दूसरे चरण के चुनाव में अपने गंठबंधन की हार का एहसास हो गया है : सत्यनारायण सिंह आगे के तीन चरणों में भी भाजपा की उलटी गिनती जारी रहेगीसंवाददाता, पटना भाकपा के प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंह का दावा है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement