बीजेपी ने महंगाई बढ़ायी, वादा निकला झूठा : गुलाम नबी आजादभाजपा सब्जबाग दिखाकर लोगों को गुमराह कर रही : राज बब्बरसंवाददाताबाढ़. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक वर्ष पूर्व भाजपा ने अपने किये वादों में एक भी पूरा नहीं किया है. भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ा कर लोगों का जीना हराम कर दिया है. श्री आजाद नगर के प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का काफी काम हुआ है. भाजपा बिहार में विकास नहीं होने का भ्रम फैला कर वोट हथियाना चाहती है. भाजपा नेताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में जाने की फुर्सत नहीं है. भैंस की दुम पकड़ो, चूहे की नहीं उन्होंने मतदाताओं से कहा कि भैंस की दुम पकड़ो, चूहे की नहीं, इसलिए महागंठबंधन प्रत्याशी को अपना मत दें. वहीं, सिने स्टार तथा कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि नीतीश और लालू की जोड़ी ही बिहार में विकास कर सकती है. भाजपा सिर्फ सब्जबाग दिखा कर लोगों को गुमराह कर रही है, लेकिन बिहार के मतदाता उनके चक्कर में नहीं पड़नेवाले हैं. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, जदयू प्रत्याशी मनोज कुमार, बागेश्वरी सिंह, इरशाद उल्लाह, विजय कुमार सिंह, अरुण कुमार, राजीव कुमार चुन्ना, प्रसुन्न कुमार आदि मौजूद थे.
बीजेपी ने महंगाई बढ़ायी, वादा निकला झूठा : गुलाम नबी आजाद
बीजेपी ने महंगाई बढ़ायी, वादा निकला झूठा : गुलाम नबी आजादभाजपा सब्जबाग दिखाकर लोगों को गुमराह कर रही : राज बब्बरसंवाददाताबाढ़. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक वर्ष पूर्व भाजपा ने अपने किये वादों में एक भी पूरा नहीं किया है. भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement