27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सेंट्रल स्कूल में डांडिया नृत्य का भव्य आयोजन

पटना सेंट्रल स्कूल में डांडिया नृत्य का भव्य आयोजनपटना़ आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल परिसर में शुक्रवार को नवरात्र के पावन अवसर पर डांडिया लोकनृत्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया़ इस समारोह में विद्यालय के सभी छात्र व छात्राओं ने उल्लास के साथ अपनी उपस्थिति की धमक छोड़ी़ विविध रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित […]

पटना सेंट्रल स्कूल में डांडिया नृत्य का भव्य आयोजनपटना़ आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल परिसर में शुक्रवार को नवरात्र के पावन अवसर पर डांडिया लोकनृत्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया़ इस समारोह में विद्यालय के सभी छात्र व छात्राओं ने उल्लास के साथ अपनी उपस्थिति की धमक छोड़ी़ विविध रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित छात्र व छात्राएं डांडिया लेकर जब नृत्य करने लगे, तब पूरा विद्यालय प्रांगण नृत्य व संगीत से जगमगा उठा़ आचार्य श्री रचित डांडिया नृत्य आ कन्हैया आ जरा नाच के दिखा को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा़ इस समारोह के अवसर पर संस्था के संस्थापक आचार्यश्री सुदर्शन जी महाराज भी उपस्थित हुए़ उन्होंने लोक पावन आस्था के त्योहार दुर्गा-पूजा के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को मंगलमय उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी़ उन्होंने अपने आशीर्वचन में शक्ति की उपासना के पूर्व दुर्गापूजा के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया बिना ऊर्जा संयम किये छात्र अपने जीवन को सफल नहीं बना सकते़ हमारी जीवन ऊर्जा संगीत नृत्य से वृद्धि होती है़ जीवन में उत्साह आता है और जीवन की नीरसता मिटती है़ यहीं पर्वों के मनाने का विज्ञान है़इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष श्री बीके सुदर्शन भी मौजूद हुए़ अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्राचार्यश्री एसपी सिंह ने किया़ उन्होंने ऐसे सरस कार्यक्रम को शिक्षा के लिए जरूरी बताया़ अंत में, स्कूल के उप-प्राचार्य ओपी सिंह ने इस समारोह में शरीक होने के लिए अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें