पटना : चुनाव आयोग के निर्देश पर लगातार जारी छापेमारी में गुरुवार को तीन हजार लीटर शराब बरामद किया गया. वहीं वैशाली जिले से दो लाख 90 हजार रुपये जब्त किया गया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि इस दौरान वाहन जांच में 1.28 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के विभिन्न मामलों में 156 मामला दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा कि गुरुवार को 1933 हथियार जमा कराये गये. 6451 लोगों को मतदान में व्यवधान नहीं डालने के लिए शपथ पत्र भरवाया गया. 32 हथियारों के लाइसेंस रद्द किये गये. उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 134 जगहों पर छापेमारी हुई. जिसमें 56 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया.