17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को बिहारी ही बाहरी नहीं चलायेगा : राज बब्बर

बिहार को बिहारी ही बाहरी नहीं चलायेगा : राज बब्बरसंवाददातापटना : कांग्रेस के सांसद और फिल्म अभिनेता राजब्बर ने कहा कि देश के भीतर गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, कोलकाता, कर्नाटक आदि प्रदेशों को बिहारी जा कर सवार सकता है, तो खूद बिहार को कोई बाहरी कैसे सवारेगा. बिहार को बिहारी ही सवारेगा. राजब्बर गुरूवार की शाम […]

बिहार को बिहारी ही बाहरी नहीं चलायेगा : राज बब्बरसंवाददातापटना : कांग्रेस के सांसद और फिल्म अभिनेता राजब्बर ने कहा कि देश के भीतर गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, कोलकाता, कर्नाटक आदि प्रदेशों को बिहारी जा कर सवार सकता है, तो खूद बिहार को कोई बाहरी कैसे सवारेगा. बिहार को बिहारी ही सवारेगा. राजब्बर गुरूवार की शाम दीघा विधानसभा क्षेत्र के इंद्रपुरी मुहल्ले में महागंठबंधन द्वारा नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन में कांग्रेस, राजद और जदयू है, जो बड़ी सोच व लक्ष्य से मिले है और इसलिए ही दीघा से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन को वोट देने की अपील करने के लिए पहुंचे है. नौजवानों को आह्वान करते हुए भापजा पर निशाना साधा और कहा ईमानदार लोगों के बीच आया हूं, जिन्होंने बड़ी ईमानदारी से वर्ष 2014 में वोट किया था. इसका डेढ़ वर्ष में क्या हुआ. इस बीते समय में कोई एक काम किया गया, जिसकों गिनाया जा सके. राजब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिये बिना कहा कि विदेशों की खूब दौरा किया जा रहा है और वहां कार्यक्रम में खूब तालियां भी बजवा रहे है. तालियां बजाने वाला कौन है. यह वे लोग है, जो बाबरी हो या दादरी सिर्फ समाज को बांटने वाला है. आज महंगाई चरम पर पहुंच गया है, लेकिन इस पर भाजपा के नेता कुछ नहीं बोल रहे है. आखिर क्यों नहीं बोल रहे है. यूपीए के समय दाल 75 से 80 रूपये हो गया था, तो पूरे देश में हो-हल्ला किया जा रहा था. यहां तक कि महंगाई डायन खायत जात है भी कहा गया. अब डायन कहां चला गया, जब वही दाल दो सौ रूपये किलो हो गया है. नुक्कड़ सभा में उपस्थित लोगों से प्रत्याशी राजीव रंजन ने लोगों से आशिर्वाद मांगा और वोट देने की अपील किया. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा और जदयू नेता गुलाम गौस सहित कई नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें