बड़बोलेपन से जनता के मुद्दे गायब करने की हो रही साजिश : दीपंकरमसौढ़ी. बिहार विधानसभा का यह चुनाव केवल बिहार का ही नहीं, बल्कि देश का चुनाव बन गया है, लेकिन महागंठबंधन व राजग के बड़बोलेपन से चुनाव के असली मुद्दे गौण हो गये हैं. जनता को इससे भटकाने की साजिश रची जा रही है. उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने गुरुवार को धनरूआ प्रखंड परिसर में पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी सभा में कहीं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सारा काम छोड़ कर बिहार में 40 चुनावी सभा करना यह प्रमाणित करता है कि यह चुनाव राष्ट्रीय चुनाव बन गया है. उन्होंने पीएम पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया और उन्हें पूंजीपतियों का हितैषी करार दिया. दीपांकर ने हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पर महादलितों के नेता बनने का ढोंग रचने और भाजपा की गोद में जा बैठने का आरोप लगाया. उन्होंने सूबे की सरकार पर हर मोरचे पर विफल रहने का आरोप लगाया. दीपंकर ने लोगों से माले प्रत्याशी गोपाल रविदास के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने का आग्रह किया. सभा को एपवा की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, प्रत्याशी गोपाल रविदास आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता धनरूआ प्रखंड सचिव नवल भारती ने की.
BREAKING NEWS
बड़बोलेपन से जनता के मुद्दे गायब करने की हो रही साजिश : दीपंकर
बड़बोलेपन से जनता के मुद्दे गायब करने की हो रही साजिश : दीपंकरमसौढ़ी. बिहार विधानसभा का यह चुनाव केवल बिहार का ही नहीं, बल्कि देश का चुनाव बन गया है, लेकिन महागंठबंधन व राजग के बड़बोलेपन से चुनाव के असली मुद्दे गौण हो गये हैं. जनता को इससे भटकाने की साजिश रची जा रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement