हवाई सफर में पार्टी खर्च कर रही 14 करोड़ रुपये – 25 अक्तूबर तक 14 करोड़ रुपये खर्च करेंगी हवाई सफर में यहां की बड़ी पार्टियां- रोजाना 40 लाख रुपये की हो रही हेलीकॉप्टर की बुकिंग- एक दिन में छह घंटे के लिए हो रही बुकिंग, छह सभा कर रही पार्टियां आनंद तिवारी, पटनाचुनावी मौसम में राजनेता एक-दूसरे पर भले ही हवा-हवाइ चुनावी वादों की झड़ी लगाने के आरोप लगाते हों, लेकिन बिहार विधानसभा का चुनाव प्रचार उड़ानें भर रहा है. कम समय में अधिक से अधिक मतदाताओं से जनसंपर्क स्थापित करने का सबसे बड़ा माध्यम हेलीकॉप्टर बन गया है. राजधानी के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में रोजाना एयर एंबुलेंस लेकर एक साथ कुल 17 हेलीकॉप्टर लाइन से लगी रहती हैं. चुनाव जीतने के लिये सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोक दी है. स्टेट हैंगर के अधिकारियों की माने तो जिस तरह हेलीकॉप्टर के माध्यम से चुनाव प्रचार का होड़ मचा हुआ है ऐसे में करीब 22 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं. अब एयर एंबुलेंस भी हैंगर में आ चुका है.इस तरह से हो रहा रोजाना 40 लाख की बुकिंग स्टेट हैंगर में 20 सितंबर से ही हेलीकॉप्टरों की बुकिंग शुरू हो गया था. 25 अक्तूबर तक भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस और जअपा ने हेलीकॉप्टर की बुकिंग करायी है. चुनाव प्रचार के लिए प्रति घंटे 95 हजार रुपये का किराया पार्टियां से रखा गया है. एक हेलीकॉप्टर से राजनेताओं की टीम दिन भर में छह चुनावी सभाओं को संबोधित कर रही है. एक सभा में एक घंटे का समय यानी 95 हजार रुपये छह सभा में 7 लाख 70 हजार रुपये एक पार्टी खर्च कर रही है ऐसे में कुल पांच पार्टी मिल कर करीब 40 लाख रुपये की रोजाना बुकिंग हो रही है. वहीं 20 सितंबर से 25 अक्तूबर यानी 35 दिन में पांच पार्टी मिलकर 14 करोड़ रुपये सिर्फ हवाइ प्रचार में खर्च करेंगे.कौन पार्टी कितने हेलीकॉप्टरों की करायी बुकिंग चुनाव में सभी पार्टी दो तिहाइ से बहुमत हासिल करना चाहती हैं, नतीजा जन-जन तक पहुंचने का बढ़िया माध्यम हेलीकॉप्टर है. जानकारी के अनुसार भाजपा ने कुल सात हेलीकॉप्टरों का इंतजाम कर रखा है, जबकि एनडीए के अन्य घटक दलों (लोजपा व रालोसपा) ने भी एक-एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की है. इस तरह एनडीए के नेता कुल नौ हेलीकॉप्टर से अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं. महागंठबंधन के तीनों दलों (जदयू, राजद, कांग्रेस) द्वारा प्रचार के लिए दो-दो हेलीकॉप्टर मंगाये गये हैं. एक हेलीकॉप्टर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के पास भी है. भाजपा ने मंगायी है मल्टी इंजन के हेलीकॉप्टर बिहार विधानसभा चुनाव में प्राइवेट कंपनियों ने सिंगल और डबल दोनों इंजन के हेलीकॉप्टर आये हैं. हालांकि सभी पार्टी ने इनमें से अधिकतर हेलीकॉप्टर सिंगल इंजन के ही हेलीकॉप्टर बुक कराये हैं, लेकिन भाजपा के पास आधा दर्जन हेलीकॉप्टर मल्टी इंजन वाले हैं जिसकी उड़ान की दरें सिंगल इंजन वाले हेलीकॉप्टर से दोगुना है. मल्टी इंजन वाले हेलीकॉप्टर की एक घंटे की उड़ान की कीमत तकरीबन दो लाख रुपये हैं, जबकि सिंगल इंजन वाले उड़न खटोले की एक घंटे की उड़ान के लिए 95 हजार रुपये पड़ता है.मल्टी इंजन वाले हेलीकॉप्टर को भाड़े पर लेने के लिए प्रतिदिन कम से कम तीन घंटे की उड़ान अनिवार्य है. यहां से सभी पार्टी पांच से छह सभाओं को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग करा रहे हैं. 25 अक्तूबर तक पार्टियों ने हेलीकाॅप्टर की बुकिंग करा चुकी हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान के दिन यहां एक एयर एंबुलेंस भेजा जायेगा, जिसे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है.कैप्टन दीपक कुमार सिंह, स्टेट हैंगर निदेशक
BREAKING NEWS
हवाई सफर में पार्टी खर्च कर रही 14 करोड़ रुपये
हवाई सफर में पार्टी खर्च कर रही 14 करोड़ रुपये – 25 अक्तूबर तक 14 करोड़ रुपये खर्च करेंगी हवाई सफर में यहां की बड़ी पार्टियां- रोजाना 40 लाख रुपये की हो रही हेलीकॉप्टर की बुकिंग- एक दिन में छह घंटे के लिए हो रही बुकिंग, छह सभा कर रही पार्टियां आनंद तिवारी, पटनाचुनावी मौसम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement