30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों ने की शांतस्विरूपा मां चंद्रघंटा की उपासना

भक्तों ने की शांतिस्वरूपा मां चंद्रघंटा की उपासना देवी के चौथे स्वरूप कूष्माडा की पूजा आज प्रतिनिधि, पटना सिटी परम शांतिदायक और कल्याणकारी भगवती दुर्गा अपने तीसरे स्वरूप में चंद्रघंटा नाम से जानी जाती हैं. नवरात्रि के तीसरे दिन इन्हीं के विग्रह का पूजन किया जाता है. भगवती के अराध्य मंत्र के साथ भक्तों ने […]

भक्तों ने की शांतिस्वरूपा मां चंद्रघंटा की उपासना देवी के चौथे स्वरूप कूष्माडा की पूजा आज प्रतिनिधि, पटना सिटी परम शांतिदायक और कल्याणकारी भगवती दुर्गा अपने तीसरे स्वरूप में चंद्रघंटा नाम से जानी जाती हैं. नवरात्रि के तीसरे दिन इन्हीं के विग्रह का पूजन किया जाता है. भगवती के अराध्य मंत्र के साथ भक्तों ने गुरुवार को देवी के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की उपासना की. शुक्रवार को भक्त देवी के चौथे स्वरूप कूष्माडा की उपासना करेंगे. इधर, पूजा पंडालों को संवारने का काम भी परवान चढ़ गया है. शक्तिपीठ मंदिरों में बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि मंदिर में दीपदान करने के लिए भक्तों की भीड़ जुट रही है. शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी में महंत अभिषेक अनंत द्विवेदी व सीताराम पांडे, अगमकुआं शीतला माता मदिर में पुजारी जयप्रकाश ,अमरनाथ, सुनील कुमार व सर्व मंगला देवी मंदिर गुलजारबाग में द्वारिकानंद मिश्र की देख-रेख में भगवती की अाराधना का अनुष्ठान चल रहा है़ काली मंदिर खाजेकलां , मंगल तालाब व पीतांबरा मंदिर गुड़ की मंडी समेत अन्य देवी मंदिरों में भी धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. इधर, भक्तों की भीड़ मंदिरों में दीपदान व पूजा -अर्चना के लिए जुट रही है. श्री बड़ी देवी जी मारुफगंज के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष संत कुमार गोलवारा व दीप नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि महापंचमी की पूजा रविवार को प्रात 10.59 मिनट तक होगी. शाम में दुर्गा देवी बोधन आमंत्रण अधिवास का अनुष्ठान होगा. श्री बड़ी देवी जी महाराजगंज में भी धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है. बंगाली समुदाय की ओर से गायघाट स्थित सांस्कृतिक परिषद गुलजारबाग में, खाजेकलां बड़ी देवी, तारणी प्रसाद लेन स्थित मुक्तेश्वरनाथ देवी मंदिर, नया गांव पूजा समिति, मनोरंजन पूजा समिति और फतेहपुर दीदारगंज में स्थित दुर्गा देवी स्थान के अलावा अन्य पूजा समितियों में भी तैयारी अंतिम चरण में है. नवरात्र में कब कहां होगी आरती बड़ी पटनदेवी में : सुबह चार बजे / रात्रि 10.00 बजे शीतला माता मंदिर अगमकुआं : सुबह 6 बजे/संध्या 4 बजे/ रात्रि 11 बजेबड़ी देवी मारुफगंज में : शाम सात बजे सर्व मंगला देवी मंदिर गुलजारबाग : सुबह पांच बजे व शाम सात बजे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें