देव और दानवों से सजने लगा शहरलाइफ रिपोर्टर पटनाआने वाले दिनों में जोकर के मुंह से आग निकलेगी, तो जिराफ लोगों के सामने घास खा रहा होगा. यहां तितली आकाश में उड़ते रहेगी और साथ-साथ पानी में मछली भी तैरेगी. साथ ही बच्चों को भी एबीसीडी पढ़ने का मौका मिलेगा. ऐसे मौके पर बच्चे ए फॉर एपल का ज्ञान भी सीखेंगे. इन सब दृश्यों के बीच देव और दानवों का युद्ध भी होता रहेगा. यह अनोखा दृश्य लोग अपने शहर में जल्द देख पायेंगे. क्योंकि दुर्गापूजा के अवसर पर शहर में कुछ ऐसी ही तैयारियां चल रही हैं. हर साल की तरह इस बार भी लोगों को मेले में कुछ अलग देखने का मौका मिलेगा, जिसको अंतिम रूप देने के लिए कई शहरों से आये कलाकार जुटे हुए हैं. शहर के कई एरिया में भव्य पंडाल के साथ-साथ कुछ अलग तरह की झांकी बनायी जा रही है, जो उस जगह को आकर्षक बना रहा है.एलइडी लाइट से सजी राजधानीपटना के कई इलाकों में पंडाल करीब-करीब तैयार हो चुके हैं. पंडाल के आस-पास लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई अनोखी चीजें बनायी जा रही हैं, जो लोगों को एंटरटेनमेंट का भी काम करे. इसलिए जिस तरह से पंडाल में मां दुर्गा की मूर्ति लोगों को आकर्षित करेगी. वैसे ही पंडाल के बाहर का डेकोरेशन भी खास तरीके से तैयार किया जा रहा है, ताकि लोगों को कई तरह की चीजें देखने का मौका मिले. डाकबंगला पंडाल के बारे में सोनू यादव कहते हैं कि इस बार सभी एरिया को एलइडी लाइट से सजाया जा रहा है. इतना ही नहीं एलइडी लाइट के माध्यम से लोगों को हनुमान जी, मछली, तितली, नाव चलाते लोग के अलावा एबीसीडी पढ़ने का दृश्य एक लाइट के माध्यम से देखने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा यहां मेक इन इंडिया का गेट बनाया जा रहा है, जिसके लाइट और इफेक्ट लोगों को जरूर पसंद आयेगी. एक महीने से जुटे हैं सभी कलाकारवैसे तो शहर में पिछले दो महीनों से बंगाल, महाराष्ट्र के अलावा कई जगह से आये कलाकार अपनी कला दिखा रहे हैं. यहां दुर्गापूजा से लेकर पंडाल को आकार देने में कलाकार कई दिनों से मेहनत कर रहे हैं. अब सभी चीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इन दिनों लाइट और झांकी को तैयार किया जा रहा है. लाइट और डेकोरेशन की बात करें, तो यह नवरात्र शुरू होने के बाद से शुरू हो जाता है और षष्ठी तक पूरे तरीके से तैयार हो जाता है. क्योंकि दुर्गापूजा का मेला सप्तमी से शुरू हो जाता है. अभी डेकोरेशन की तैयारी कर चुके हैं. हर जगह पंडाल के आस-पास के एरिया को एलइडी लाइट के अलावा देव और दानवों की झांकियों से सजाया जा रहा है. इसे देख कर सभी लोग अभी से ठहर जा रहे हैं और अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. दिखेंगे कई तरह के खेलदुर्गापूजा में लोगों को मूर्ति और पंडालों के अलावा कई तरह के खेल भी देखने को मिलेंगे. यहां लाइट और साउंड इफेक्ट के साथ देव और दानव का युद्ध भी दिखेगा. इस तरह के युद्ध के साथ बैक ग्राउंड म्यूजिक भी बजता रहेगा, जिसे हाइटेक तरीके से तैयार कराया जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए मलाहीपकड़ी के पास आवास बोर्ड चौराहा इंडियन सोसायटी क्लब के पास झांकी बनाते हुए पवन और रिंकु कुमार जैसे कलाकरों ने बताया कि इस जगह गुफा में दुर्गाजी स्थापित की जायेंगी. साथ ही कई देवियों और दानवों को बनाया जा रहा है, जिनका मशीन द्वारा मूवमेंट कराया जायेगा. इसमें दर्शक देव और दानवों का युद्ध देख सकते हैं. वही पंडाल के ऊपर रखने के लिए 11 फीट की थर्मोकोल की शिवजी की मूर्ति बनायी जा रही है. साथ ही हनुमान जी की भी भव्य मूर्ति तैयार की जा रही है, जिसे देखने के लिए अभी से भीड़ लगने लगी हैं. इन इलाकों में दिखेगा खास नजाराडाकबंगलाअशोक राज पथगांधी मैदानराजा बाजारशेखपुरामलाहीपकड़ीदानापुरदीघाकुर्जीपटना सिटीसरिस्ताबादगर्दनीबाग
देव और दानवों से सजने लगा शहर
देव और दानवों से सजने लगा शहरलाइफ रिपोर्टर पटनाआने वाले दिनों में जोकर के मुंह से आग निकलेगी, तो जिराफ लोगों के सामने घास खा रहा होगा. यहां तितली आकाश में उड़ते रहेगी और साथ-साथ पानी में मछली भी तैरेगी. साथ ही बच्चों को भी एबीसीडी पढ़ने का मौका मिलेगा. ऐसे मौके पर बच्चे ए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement