फ्रेशर्स डे के साथ फेयरवेल का तड़का लाइफ रिपोर्टर पटना अरविंद महिला कॉलेज में गुरुवार को वाणिज्य विभाग द्वारा फ्रेशर डे एवं फ्रेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज प्राचार्य पीके वर्मा, डॉ वी मोर्या, डॉ पूनम चौधरी, डॉ संजय अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया, जिसमें वाणिज्य विभाग की छात्राओं द्वारा एकल डांस, ग्रुप डांस पेश किया. काफी उत्साहित होकर छात्राओं ने एक पर एक बेहतरीन प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को दो भागों में बांट दिया गया. पहले भाग में फ्रेशर्स छात्राओं ने रैंप वाक किया. उसके बाद छात्राओं ने अपना इंट्रो दिया. वही दूसरे भाग में फेयरवेल छात्राओं ने अपना रैंप वाक किया. बिजली गिराने मैं हुई आयी…., हम रहे ना रहे कल…., यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन… आई गोना मिस माइ कॉलेज डेज… अादि गानों के साथ खिल उठा कॉलेल परिसर. कॉलेज मिलने की खुशी दिखी तो वही कॉलेज छोड़ती छात्राओं के आंखें नम हो गये. इस पल काे बस कैमरे में केद करने का मौका छूट ना जाये. मौके पर कॉलेज प्राचार्य ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. जिंदगी में आगे बढ़ने की सलाह दी, वही उन्होंने वाणिज्य विभाग की छात्राअों को अनुशासित विभाग के रूप में कहा. यह सुनते मानों छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फ्रेशर – प्रियंका कुमारी, प्रथम रनरअप- शिक्षा, सेकेंड रनरअप- रुचि खातुनमिस कॉमर्स- सिमरन कुमारी, रनरअप- लुसी डिसूजा,सेकेंड रनरअप- अपर्णा
BREAKING NEWS
फ्रेशर्स डे के साथ फेयरवेल का तड़का
फ्रेशर्स डे के साथ फेयरवेल का तड़का लाइफ रिपोर्टर पटना अरविंद महिला कॉलेज में गुरुवार को वाणिज्य विभाग द्वारा फ्रेशर डे एवं फ्रेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज प्राचार्य पीके वर्मा, डॉ वी मोर्या, डॉ पूनम चौधरी, डॉ संजय अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement