फौजिया अर्शी के व्यक्तित्व के विभिन्न रंग फौजिया अर्शी निर्देशक होने के साथ-साथ संगीत निदेशक भी हैं, जो उनको उनके इस समय के प्रतिद्वंद्वी से अलग करती हैं. उनको प्रतिभा का भंडार भी बोल सकते हैं और वन-मैन आर्मी भी. हो गया दिमाग का दही से फौजिया अर्शी की पहली फिल्म है निर्देशक के तौर पर और इसी के साथ उनकी गिनती उस श्रेणी मे हो गयी है, जहां उन्हे निर्देशक के साथ-साथ संगीत निर्देशक भी है. वह डेली मल्टीमीडिया लिमिटेड की COO हैं, जिन्होने निर्माता के रूप में Fatso और Bhaiyyaji Superhitt बनायी है, पर उनके व्यक्तित्व के विभिन्न रंग हैं. वह एक गायिका हैं, चित्रकार हैं, लेखक हैं, गिटारिस्ट हैं, प्रोफेसर हैं, जिससे हम उनको बहुमुखी व्यक्तित्व का धनी भी बोल सकते हैं. पहली फिल्म का निर्देशन करना अपने आप में ही बड़ी बात है, पर फौजिया अर्शी हमेशा से ही आश्वस्त थीं की यह फिल्म खास है. इसकी कहानी की वजह से जो सौ प्रतिशत असली है. पूछने पर की उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन क्यों किया, वह कहती हैं, यह फिल्म मेरे जीवन के अलग-अलग अनुभवों और अवलोकन का नतीजा है. मेरी कहानी कहीं से भी प्रेरित नहीं है. हर एक किरदार और डायलॉग असल जिंदगी के नजदीक है. फौजिया ने बिजनेस में, कॉमर्स में, अंगरेजी में स्नातकोत्तर किया है और साथ ही कानून की पढ़ाई भी की है. उनके अनुभव और ज्ञान उनकी इस फिल्म में झलकते हैं, जो उनके मुताबिक समाज के लिए एक जिम्मेवारी है. फौजियां कहती हैं, मेरा कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है, तो इन सभी विषयों की पढ़ाई और नये लोगों से मुलाकात का ही नतीजा है यह फिल्म, जिसने मुझे समाज को समझने में मदद की. ओम पूरी मानते हैं कि फौजिया मल्टी-टैलेंटेड महिला हैं. वह ऐसी व्यक्तित्व हैं, जो मुश्किल से देखने को मिलती हैं. ओम पूरी कहते है, फौजिया से पहली ही मुलाकात में, मैं उनके टैलेंट और क्वॉलिफिकेशन सुन कर ही उनका कायल हो गया. वह एक मल्टी-टैलेंटेड निर्देशक हैं और यह फिल्म उनके ही टैलेंट का नतीजा है.
BREAKING NEWS
फौजिया अर्शी के व्यक्तत्वि के विभन्नि रंग
फौजिया अर्शी के व्यक्तित्व के विभिन्न रंग फौजिया अर्शी निर्देशक होने के साथ-साथ संगीत निदेशक भी हैं, जो उनको उनके इस समय के प्रतिद्वंद्वी से अलग करती हैं. उनको प्रतिभा का भंडार भी बोल सकते हैं और वन-मैन आर्मी भी. हो गया दिमाग का दही से फौजिया अर्शी की पहली फिल्म है निर्देशक के तौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement