Advertisement
मैनहोल पर आज सौंपें रिपोर्ट
हाइकोर्ट में पेश की प्रभात खबर की प्रति, िनगम को फटकारा पटना : पटना उच्च न्यायालय ने राजधानी में खुले मैनहोल पर नाराजगी जतायी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की कोर्ट ने बुधवार को पटना नगर निगम को फटकार लगाते हुए राजधानी के सभी मैनहोल की जानकरी गुरुवार को […]
हाइकोर्ट में पेश की प्रभात खबर की प्रति, िनगम को फटकारा
पटना : पटना उच्च न्यायालय ने राजधानी में खुले मैनहोल पर नाराजगी जतायी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की कोर्ट ने बुधवार को पटना नगर निगम को फटकार लगाते हुए राजधानी के सभी मैनहोल की जानकरी गुरुवार को उपलब्ध कराने का आदेश दिया. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को भी खुले मैनहोल की सूची और इसकी विस्तृत जानकारी मुहैया कराने को कहा है.
इसके पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट में प्रभात खबर की प्रति पेश की गयी और बताया गया कि नगर निगम सभी मैनहोल को ढके जाने की गलत रिपोर्ट पेश कर रहा है. याचिकाकर्ता के वकील शशिभूषण सेंगर ने प्रभात खबर की प्रति कोर्ट को पढ़ने को दी. इसके बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों से अपनी सूचना लाने को कहा.
पटना : पिछले माह हाइकोर्ट ने निगम प्रशासन को फटकार लगाते हुए सख्त आदेश दिया था कि 14 अक्तूबर तक निगम क्षेत्र का एक भी मैनहोल खुला नहीं रहना चाहिए. इस निर्देश के आलोक में निगम प्रशासन ने कोर्ट को बता भी दिया कि सभी खुले मैनहोल ढक दिया गया है, लेकिन बुधवार की शाम पांच बजे के बाद प्रभात खबर संवाददाता ने खुले मैनहोल का जायजा लिया, तो कई स्थानों पर फिर खुले मैनहोल दिखे. पेश है रिपोर्ट :मीठापुर बी
इस रोड से दिन भर में हजारों की संख्या में लोग आते-जाते हैं और बीच सड़क पर मैनहोल खुला हुआ है. बुधवार की शाम सात बजे इस स्थान पर पहुंचा, तो मैनहोल ढकने का प्रयास किया गया था. लेकिन मैनहोल खुला ही था. दिन में स्टूडेंट्स की आवाजाही अधिक रहती है.
मीठापुर
मीठापुर में जहां मैनहोल खुला है, वहां से थोड़ी ही दूरी पर ही सब्जी मंडी है. इस रोड से लोग देर रात तक आते-जाते हैं, लेकिन मैनहोल खुला है. इस मैनहोल में कब अनहोनी हो जाये, कहना मुश्किल है.
एयरपोर्ट रोड
एयरपोर्ट मुख्य सड़क तो ठीक है, लेकिन फुटपाथ रोड असुरक्षित है. इसका कारण है कि नाले के ऊपर जो फुटपाथ रोड बनाया गया है, उस पर बना मैनहोल बुधवार को भी खुला हुआ है. ऐसे में इस रोड से पैदल आने-जाने लोग कब दुर्घटना के शिकार हो जायें, नहीं कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement