एनडीए और महा गंठबंधन के अजेंडे से जनता के मुद्दे गायब : माले 15 और 16 अक्तूबर को पटना के छह क्षेत्रों में होगी दीपंकर भट्टाचार्य की महत्ती चुनावी सभाएं नमो सरकार की काॅरपोरेटपरस्त नीतियों को पलटने का काम करेगा वाम ब्लॉक : कुणाल संवाददाता, पटना इस बार के विधान सभा चुनाव में भाजपा, लोजपा, राकंपा, राजद, जदयू और कांग्रेस के अजेंडे से जनता के मुद्दे लापता हैं. एनडीए और महा गंठबंधन जनता को दिगभ्रमित कर वोट लेने की जुगत में है, जबकि सच यह है कि जनता दोनों के झांसे में कभी नहीं आने वाली है. उक्त बातें बुधवार को माले के प्रदेश सचिव कुणाल ने कही. उन्होंने कहा कि वाम दल मजबूती से अपने 21 सूत्री अजेंडे पर सूबे की जनता से वोट मांग रहा है. जमीनी स्तर पर वाम दलों काे जनता का जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है. भाकपा-माले सहित छह वाम दलों ने बिहार में बदलाव व विकास का वैकल्पिक अजेंडा पेश किया है. इस अजेंडं में कारपोरेटपरस्त नीतियों को पलटने की बातें भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार से माले कार्यकर्ता और नेताओं का जुटान पटना में होगा. 15 और 16 अक्तूबर को पार्टी के महा सचिव दीपंकर भट्टाचार्य पटना जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में माले प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं करेंगे. उनके साथ माले के पटना जिला सचिव अमर भी रहेंगे. दो दिनों में पटना के फतुहा, पुनपुन, धनरुआ, फुलवारी और राम कृष्ण नगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)
BREAKING NEWS
एनडीए और महा गंठबंधन के अजेंडे से जनता के मुद्दे गायब : माले
एनडीए और महा गंठबंधन के अजेंडे से जनता के मुद्दे गायब : माले 15 और 16 अक्तूबर को पटना के छह क्षेत्रों में होगी दीपंकर भट्टाचार्य की महत्ती चुनावी सभाएं नमो सरकार की काॅरपोरेटपरस्त नीतियों को पलटने का काम करेगा वाम ब्लॉक : कुणाल संवाददाता, पटना इस बार के विधान सभा चुनाव में भाजपा, लोजपा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement