35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा में नहीं था जातिवाद, लालू ने फिर बनाया मुद्दा: शिवराज

लोकसभा में नहीं था जातिवाद, लालू ने फिर बनाया मुद्दा: शिवराज – शिवराज सिंह चौहान बोले, लालू-नीतीश का गणित यहां फेल है, एनडीए बनायेगी सरकारआनंद तिवारी, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में भाजपा की ओर से प्रचार करने आये मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन […]

लोकसभा में नहीं था जातिवाद, लालू ने फिर बनाया मुद्दा: शिवराज – शिवराज सिंह चौहान बोले, लालू-नीतीश का गणित यहां फेल है, एनडीए बनायेगी सरकारआनंद तिवारी, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में भाजपा की ओर से प्रचार करने आये मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन चुनाव भले लड़ रहा हो, लेकिन लालू-नीतीश का गणित यहां फेल है. पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से उड़ान भरने के पहले बातचीत में उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और दो तिहाई बहुमत से बनेगी. एमपी की तुलना में बिहार की राजनीति को आप कैसे देखते हैं?मैं लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार आया था, उस समय यहां की राजनीति जातिवाद से ऊपर उठ गयी थी, लेकिन जब से महागंठबंधन एक हुआ है, तब से यहां जातिवाद फिर से शुरू हो गया है. भाजपा की राजनीति जातिवाद से ऊपर विकास के एजेंडे पर रहता है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश एक समय बीमारू राज्य में गिना जाता था, लेकिन अब विकसित राज्य में इसकी गिनती होती है. भाजपा ने अपनी पूरी ताकत क्यों झोक दी?भारत के विकास में बिहार की भूमिका सबसे अधिक है. बिहार का दुर्भाग्य रहा है कि केंद्र के विपरीत बिहार में सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली, एमपी आदि कई राज्यों में बिहार भाजपा के कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं, जिनका टैलेंट काफी अधिक है. यहां के सत्ताधारी लोग उनका टैलेंट नहीं जानते, नतीजा वह दूसरे राज्य में भाजपा को सपोर्ट करते हैं और वहां चुनाव जीतने में अपनी भूमिका अदा करते हैं. एमपी की तुलना में बिहार की धरती सोना, लेकिन किसान पीछेउन्होंने कहा कि एमपी से बिहार दस गुना पीछे है, लेकिन बिहार की धरती एमपी की तुलना में काफी उपजाऊ है. उन्होंने कहा कि एमपी की अधिकांश जमीन को पहाड़ अपने आगोश में लेता है, नतीजा वहां खेती नहीं हो सकती. बिहार गंगा का प्रदेश है, इस लिए यहां की भूमि उपजाऊ है. अगर यहां की सरकार चाहती तो कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाती इससे किसान भी खुशहाल रहते हैं.शिवराज ने बताया कैसे पीछे है बिहारबिहार – मध्य प्रदेश पिछले 10 साल में नये प्राथमिक स्कूल खुले 11,076®34,897जीडीपी – 13,679 करोड़ ®20,000 करोड़पर व्यक्ति इंकम- 1090 रुपये®2000 रुपये साक्षरता दर – 63.82 प्रतिशत ®69 प्रतिशतहत्यादर – 3.6 प्रति लाख®3.2 प्रति लाख सकल घरेलू उत्पाद – 4 लाख करोड़®5 लाख करोड़कृषि विकास दर- 14.48®24.99बिजली की कुल क्षमता 5300 मेगावाट ®15044 मेगावाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें